बिहार: औरंगाबाद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 घायल

By एस पी सिन्हा | Published: July 1, 2018 05:33 PM2018-07-01T17:33:44+5:302018-07-01T17:33:44+5:30

घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना ओबरा के दोमुहान श्मशान घाट की है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी एक दाह संस्कार में शामिल होने वहां पहुंचे थे। 

Bihar: Four people killed, 10 injured in Aurangabad district's fall in celestial electricity | बिहार: औरंगाबाद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 घायल

बिहार: औरंगाबाद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 घायल

पटना,1 जुलाई: बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा में रविवार को  दाह संस्कार करने गये लोग अब खुद दाह संस्कार के लायक हो गये। दरअसल, दाह संस्कार करने गये लोगों पर आकाशीय बिजली (वज्रपात) हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में करीब दस लोग झुलस कर घायल हो गये हैं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना ओबरा के दोमुहान श्मशान घाट की है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी एक दाह संस्कार में शामिल होने वहां पहुंचे थे। 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 47 लोगों की मौत, CM रावत ने किया मुआवजे का ऐलान

इसी दौरान ये घटना हुई। फिलहाल सभी घायलों को आनन -फानन में दोबारा पीएचसी लाया गया, जहां सबकी हालत गंभीर देखते हुये उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। इधर घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई है। मौके पर पहुंचे विधायक बीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बताया जाता है कि कारा के पैक्स अध्यक्ष रमेश दुबे की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी और उनका इलाज बाहर कराया जा रहा था। 

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी के बुरे दिन होंगे शुरू, मायावती होंगी देश की अगली प्रधानमंत्री'

इसी दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गई। पैक्स अध्यक्ष की हुई मौत के बाद सभी ग्रामीण दाह संस्कार के लिए ओबरा के दो महान पुल पर पहुंचे थे। तभी आकाशीय बिजली चमकी और इसकी चपेट में 15 लोग आ गये। आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया परंतु 4 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल हुए 10 लोगों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Bihar: Four people killed, 10 injured in Aurangabad district's fall in celestial electricity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार