बिहार: कटिहार जिले की महानंदा नदी में नाव पलटने से चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लापता

By भाषा | Published: October 5, 2019 01:03 AM2019-10-05T01:03:58+5:302019-10-05T01:03:58+5:30

डीएसपी ने कहा, “पहली नजर में, यह नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने का मामला लगता है। नाव में 40 यात्रियों की जगह थी लेकिन उसमें लगभग दोगुने लोग सवार थे।’’

Bihar: Four died, more than 20 missing after boat capsized in Mahananda river in Katihar district | बिहार: कटिहार जिले की महानंदा नदी में नाव पलटने से चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लापता

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो - एएनआई)

बिहार के कटिहार जिले की महानंदा नदी में एक नाव पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग लापता हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नाव में करीब 80 लोग सवार थे।

पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि अभी तक चार शव बरामद किए गए हैं। नौ लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि नदी से एक बाइक और एक साइकिल भी मिली है। बारसोई के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि यह घटना जगन्नाथपुर घाट के पास बिहार-बंगाल की सीमा पर बृहस्पतिवार रात करीब सवा आठ बजे हुई।

उन्होंने बताया कि यहां वाजीदपुर गांव के निवासी नदी के ठीक बगल में स्थित पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे।

डीएसपी ने कहा, “पहली नजर में, यह नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने का मामला लगता है। नाव में 40 यात्रियों की जगह थी लेकिन उसमें लगभग दोगुने लोग सवार थे।’’ उन्होंने कहा, “नाव में सवार अधिकतर लोग या तो तैर कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे या प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बचाया। करीब दो दर्जन लोगों का अभी पता नहीं चला है... इस काम के लिए पेशेवर तैराकों को लगाया गया है।” 

Web Title: Bihar: Four died, more than 20 missing after boat capsized in Mahananda river in Katihar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे