बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर लगाया घूस लेने का आरोप, गर्मायी सियासत

By एस पी सिन्हा | Published: February 26, 2024 03:28 PM2024-02-26T15:28:12+5:302024-02-26T15:35:12+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर 50-50 लाख रुपए लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का आरोप लगाए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है।

Bihar: Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi accused Tejashwi Yadav of taking bribe, politics heated up | बिहार: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर लगाया घूस लेने का आरोप, गर्मायी सियासत

फाइल फोटो

Highlightsजीतन राम मांझी के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 50-50 लाख रुपए लेकर किया है ट्रांसफर-पोस्टिंगमहागठबंधन की सरकार में तेजस्वी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर लाखों रुपया लिया है

पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर 50-50 लाख रुपए लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का आरोप लगाए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है।

मांझी के इस आरोप पर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि 50 लाख रुपये ट्रांसफर-पोस्टिंग में ली गई तो इसकी जांच होनी चाहिए। जांच उन अधिकारियों के पास 50 लाख रुपए कहां से आए, उतना पैसा किसकी सरकार में कमाए?

प्रतिमा कुमारी ने कहा कि जीतन राम मांझी अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन के सरकार में भ्रष्ट अधिकारी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं मानती हूं कि ईमानदार अधिकारी कुछ होंगे, लेकिन भ्रष्ट अधिकारी को संरक्षित करते हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब से जदयू से हमारा गठबंधन टूटा है, वो लगातार आते रहे हैं, उनको पता है कि बिहार के लोग राजनीतिक रूप से बहुत जागरूक हैं।

आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति होने वाली उनको पता है। इसलिए बिहार के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। प्रतिमा कुमारी ने कहा कि गांधी मैदान में मोदी जी ने 2 करोड़ लोग को नौकरी देने की बात कही थी। महंगाई कम होगी, भ्रष्टाचार कम होगा, न भ्रष्टाचार खत्म हुआ, ना महंगाई। जब रोजगार की बात होती है तो पकौड़ा तलने की बात होती है और इसी वजह से वो लोग डरे हुए हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि 4 फरवरी को ही प्रधानमंत्री आने वाले थे, लेकिन इसी डर से वह नहीं आ रहे हैं कि यहां की जनता उनके साथ नहीं है।

उल्लेखनीय है कि जीतन राम मांझी ने रविवार को तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पिछली महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर 50-50 लाख रुपए लेकर हजारों करोड़ रुपए कमाए हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बड़े पैमाने पर सीओ के ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल करने जा रहे थे, लेकिन समय रहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा नहीं होने दिया। हालांकि, तेजस्वी यादव ने हजारों करोड़ रुपए जरूर कमा लिए हैं।

Web Title: Bihar: Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi accused Tejashwi Yadav of taking bribe, politics heated up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे