बिहार में अब हो सकेगी ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच, खुला पहला जीनोम सीक्वेंसिंग सेंटर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2022 08:05 AM2022-01-04T08:05:48+5:302022-01-04T08:07:13+5:30

बिहार में पहला जीनोम सीक्वेंसिंग सेंटर सोमवार से खुल गया। ऐसे में ओमीक्रोन वेरिएंट की पहचान जल्द की जा सकेगी।

Bihar first genome sequencing facility open amid rising coronavirus cases | बिहार में अब हो सकेगी ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच, खुला पहला जीनोम सीक्वेंसिंग सेंटर

बिहार में खुला पहला जीनोम सीक्वेंसिंग सेंटर (फाइल फोटो)

पटना: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में पहला जीनोम सीक्वेंसिंग सेंटर सोमवार को खुल गया। इससे ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच में मदद मिलेगी और नतीजे जल्द सामने आ सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी।

नीतीश कुमार ने पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज (आईजीआईएमएस) में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। नीतीश कुमार ने नए स्थापित ‘मॉलेक्यूलर जेनेटिक लैबोरेटरी’ का मुआयना किया और 15 साल और इससे ऊपर के किशोरों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत की। 

ओमीक्रोन वेरिएंट की जांच बिहार में शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा, ‘ओमीक्रोन के नमूनों की राज्य में ही अब जांच की जा सकती है। हम 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी किशोरों का टीकाकरण करने के अलावा बुजुर्गों को बूस्टर खुराक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ 

संक्रमण के मामलों में हाल में हुई तेज वृद्धि के कारण कई राज्यों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मौजूदा दिशानिर्देश पांच जनवरी तक जारी रहेंगे।

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 80 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

बिहार में कोविड मामलों पर आज बड़ी बैठक

कुमार ने कहा, ‘मंगलवार को स्थिति की समीक्षा के लिए कोविड कार्य बल की एक बैठक की जाएगी और कोई निर्णय लिया जाएगा।' शराबबंदी, बाल विवाह और दहेज के खिलाफ उनके राज्यव्यापी अभियान के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार का कार्यक्रम होगा। आगे के अन्य कार्यक्रमों पर समय आने पर निर्णय लिया जाएगा। 

इस अभियान के तहत वह मंगलवार को गया में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। कुमार ने अपनी राज्यव्यापी यात्रा की हंसी उड़ाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को फटकार लगाते हुए कहा, ‘उन्हें इस तरह के सामाजिक जागरूकता अभियान का महत्व एक दिन समझ में आ जाएगा।’

(भाषा इनपुट)

Web Title: Bihar first genome sequencing facility open amid rising coronavirus cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे