बिहार में खुली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में दाई, महिला गार्ड और नर्स कराती हैं प्रसव

By एस पी सिन्हा | Published: September 12, 2021 09:45 PM2021-09-12T21:45:54+5:302021-09-12T21:47:32+5:30

बिहार में बेतिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में हुई है.जीएमसीएच के प्रसव वार्ड का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

Bihar female guard and nurse delivery doctors absence  hospital health system cm nitish kumar | बिहार में खुली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में दाई, महिला गार्ड और नर्स कराती हैं प्रसव

वीडियो में एक प्रसूता को 4-5 महिलाएं घेरी हुई हैं. एक महिला ऊंचे टेबल पर चढ़कर उसका पेट दबा रही है.

Highlightsमहिला डॉक्टर अनुपस्थित हैं और दाई, गार्ड और नर्स मिलकर प्रसव करा रही है.वीडियो वायरल होने के बाद जीएमसीएच में हड़कंप मच गया है.उपाधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

पटनाः बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाली एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर के नहीं रहने पर प्रसव दाई और महिला गार्ड द्वारा कराया जा रहा है.

 

यह वाक्या बेतिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में हुई है. जीएमसीएच के प्रसव वार्ड का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला डॉक्टर अनुपस्थित हैं और दाई, गार्ड और नर्स मिलकर प्रसव करा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जीएमसीएच में हड़कंप मच गया है और उपाधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

वीडियो में एक प्रसूता को 4-5 महिलाएं घेरी हुई हैं. एक महिला ऊंचे टेबल पर चढ़कर उसका पेट दबा रही है. वीडियो में जीएनएम भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में अधिकांशत: गार्ड, दाई और नर्स प्रसव कराती हैं. कहा जा रहा है कि जीएमसीएच के प्रसूति वार्ड में महिला चिकित्सक कभी-कभार ही आती है.

शनिवार को सिकटा के मसवास की रहने वाली ललिता देवी ने सिकटा पीएचसी में पुत्री को जन्म दिया था. तबियत अधिक खराब होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया. प्रसूति वार्ड में ललिता देवी के पास उनकी मां बलथर निवासी सुंदरपती देवी मौजूद थी. सुंदरपती ने बताया कि 10 बजे वे लोग जीएमसीएच में पहुंचे हैं.

लेकिन कोई डॉक्टर मरीज को देखने के लिए नहीं आया. डॉक्टर के नहीं रहने पर एक और मरीज ने जीएमसीएच में दम तोड दिया. इस बार महिला डॉक्टर के प्रसूती वार्ड से अनुपस्थित थी. महनागनी की प्रसूता अनिता देवी (35) वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के अभाव में शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गई.

इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि प्रसूति वार्ड में दाई व महिला गार्ड द्वारा प्रसूता का प्रसव पेट दबाकर करने का वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं आया है. अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है. पेट दबाने से भीतर किसी अंग को नुकसान पहुंच सकता है. इस मामले में छानबीन की जाएगी. मामला सत्य पाया गया तो दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उपाधीक्षक ने बताया कि अधिक खून निकलने से प्रसूता की मौत होने की जानकारी मिली है.

Web Title: Bihar female guard and nurse delivery doctors absence  hospital health system cm nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे