बिहार में किसान आंदोलन को समर्थन, बांका के किसान 6 फरवरी को अधिकारियों को देंगे ज्ञापन 

By अनुराग आनंद | Published: February 4, 2021 08:58 AM2021-02-04T08:58:45+5:302021-02-04T10:56:19+5:30

दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन की गूंज अब हरियाणा, पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में सुनने को मिल रही है।

bihar farmers also support farmers protest and participation in bharat band | बिहार में किसान आंदोलन को समर्थन, बांका के किसान 6 फरवरी को अधिकारियों को देंगे ज्ञापन 

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsबांका में भारत बंद को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रगतिशील किसान मंच ने सैकड़ों किसानों के साथ 6 फरवरी को दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में ज्ञापन देने का दावा किया है।

पटना: देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन से अब बिहार के किसान भी जुड़ाव महसूस करने लगे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 6 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में बिहार के किसान भी इस भारत बंद को सफल बनाने की कोशिश में लग गए हैं।

बांका जिला के प्रगतिशील किसान मंच ने भी 6 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के ऐलान का समर्थन किया है। मंच के संयोजक रामबालक शर्मा ने कहा कि अमरपुर और बांका में भारत बंद को सफल बनाने के लिए गांव-गांव जाकर किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में रख कर सड़क जाम नहीं करने का फैसला लिया गया है। हम किसानों के घरों के ही बच्चे परीक्षा देने जाते हैं, ऐसे में हमने सड़क जाम नहीं करने का फैसला किया है।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि अमरपुर व शंभुगंज प्रखंड के कई गांवों से सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। यही नहीं अमरपुर के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को शुरू करने के लिए भी इस दौरान विचार किया जाएगा। 

कई गांवों के दर्जनों किसानों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू कर कोल्ट स्टोरेज को शुरू करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही है। इस दौरान मंच के संयोजक ने कहा कि किसान किसी धर्म और जाति के नहीं होते हैं और ना ही किसी राजनीतिक दल के होते हैं।

ऐसे में अमरपुर का किसान 7 दशक में अपने साथ हुए अन्याय और अपमान के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन को सांकेतिक समर्थन देगा। दर्जनों किसानों ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के आंदोलन को कुचलने की साजिश की जा रही है, लेकिन अब देश के किसान इन बातों को समझ गए हैं। 

Web Title: bihar farmers also support farmers protest and participation in bharat band

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे