Bihar Chunav: 'एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह का गतिरोध नहीं है', जीतन राम मांझी ने किया दावा
By एस पी सिन्हा | Updated: June 7, 2025 17:19 IST2025-06-07T17:17:38+5:302025-06-07T17:19:42+5:30
चुनाव में एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आप लोगों को जो समझना है समझते रहिए, हम लोगों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है।

Bihar Chunav: 'एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह का गतिरोध नहीं है', जीतन राम मांझी ने किया दावा
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच पटना पहुंचे हम के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार की सभी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है। चुनाव में एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आप लोगों को जो समझना है समझते रहिए, हम लोगों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है।
उन्होंने कहा कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर किसी तरह का गतिरोध नहीं है। जुलाई-अगस्त महीने तक सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा और सभी दलों को लड़ने लायक सीटें मिलेंगी। जीतन राम मांझी ने कहा की हमारी पार्टी 242 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है। क्योंकि हम लोगों को चुनाव लड़ना भी है और लड़ाना भी है। हम लोगों को एनडीए को जीताना है और नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करना है।
उन्होंने कहा, बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बने हम लोगों को सिर्फ उसकी चिंता है। वहीं राहुल गांधी के यह कहने पर कि जिस तरह से महाराष्ट्र का चुनाव फिक्स था ठीक उसी तरह से बिहार चुनाव भी फिक्स है, इसपर मांझी ने कहा कि राहुल गांधी को अभी कैसे पता चल गया कि बिहार में चुनाव फिक्स होगा। जो लोग हारते हैं उन्हें यही पता चलता है।
वहीं राहुल गांधी के कैपिटल क्राइम वाले बयान पर उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिति ठीक है, पहले वाली हालत नहीं है कि मुख्यमंत्री आवास से अपराधी बोलते थे। वहीं मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले पर मांझी ने कहा कि घटना से हम लोग भी दुखी हैं। हम लोगों ने सरकार से बात की है। पीड़ित परिवार को हर तरह का मुआवजा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। हॉस्पीटल में हुई लापरवाही को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।