Bihar Elections: लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने किया ऐलान, कहा-वह लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

By एस पी सिन्हा | Updated: June 8, 2025 18:03 IST2025-06-08T18:03:37+5:302025-06-08T18:03:48+5:30

चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। बिहार को फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैं बिहार के लिए नहीं बिहारियों के लिए चुनाव लड़ूंगा।

Bihar Elections: LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan made an announcement, said he will contest the assembly elections | Bihar Elections: लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने किया ऐलान, कहा-वह लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

Bihar Elections: लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने किया ऐलान, कहा-वह लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव

पटना: लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को यह ऐलान कर दिया कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में पार्टी के द्वारा आयोजित नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। वहीं एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि ’हां मैं बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैं बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा। 

चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा। बिहार को फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैं बिहार के लिए नहीं बिहारियों के लिए चुनाव लड़ूंगा। मेरा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है। उन्होंने वादा किया कि बिहार को देश का नंबर-1 राज्य बनाकर रहेंगे। 

चिराग ने कहा कि मेरे अपनों ने ही मुझे घर से बाहर निकाल दिया था, तब यहां की जनता ने ही मेरा साथ दिया। बिहार की जनता ही मेरा परिवार है, ऐसे में अब यह फैसला भी बिहार की जनता को ही लेना है कि मैं कहां से विधानसभा चुनाव लड़ूं। यह भी आप पर ही छोड़ता हूं। आप जहां से बोलेंगे मैं वहां से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और आपके क्षेत्र का विधायक बनूंगा। विपक्ष पर हमला बोलते हुए चिराग ने कहा कि लोग भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं। मुझे और मेरी पार्टी खत्म करने की साजिश रची गई थी। 

उन्होंने कहा कि इन दिनों लगातार ये सवाल पूछा जा रहा है कि क्या मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मैं आज इस मामले में अपना फैसला बता रहा हूं। वैसे, 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद चिराग पासवान ने उसी सभा में तुरंत बात पलटते हुए कहा कि वे बिहार के लोगों की राय से फैसला लेते रहे हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता ने अकेले चुनाव में उतरने को कहा था। इसलिए वे अकेले चुनाव लड़े। 

चिराग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भी मैंने कहा था कि मेरा गठबंधन सिर्फ जनता से है। जनता की राय से ही वे एनडीए गठबंधन में शामिल हुए। चिराग पासवान ने कहा कि इस बार भी जनता ही फैसला करेगी कि मैं विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरूं या नहीं। जनता जो फैसला करेगी, उसका मैं पालन करूंगा। चिराग ने कहा कि जनता के फैसले के सामने उनके लिए कोई पद या कुर्सी मायने नहीं रखता। बिहार के लोग जो कहेंगे, वे उसे पूरा करने के लिए सब छोड़ सकते हैं।

Web Title: Bihar Elections: LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan made an announcement, said he will contest the assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे