लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव ने दिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करने का संकेत, कहा- अगर...

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2025 18:16 IST

तेजस्वी के इस बयान से साफ है कि बिहार में चुनाव बाद फिर से एक नया महागठबंधन देखने को मिल सकता है, जिसमें जदयू और राजद फिर से साथ आ सकते हैं। तेजस्वी की यह रणनीतिक लचीलापन उन्हें सत्ता की ओर ले जाने का एक प्रयास भी माना जा रहा है।

Open in App

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में क्या फिर से नए समीकरण बनेंगे? यह सवाल इसलिए उठने लगा है क्योंकि अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को नकारने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से फिर से गठबंधन के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर महागठबंधन को बहुमत नहीं मिलता है, तो वे जदयू से गठबंधन के लिए तैयार हैं। लेकिन एक शर्त पर, मुख्यमंत्री पद उन्हें चाहिए। तेजस्वी के इस बयान से साफ है कि बिहार में चुनाव बाद फिर से एक नया महागठबंधन देखने को मिल सकता है, जिसमें जदयू और राजद फिर से साथ आ सकते हैं। तेजस्वी की यह रणनीतिक लचीलापन उन्हें सत्ता की ओर ले जाने का एक प्रयास भी माना जा रहा है।

बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2025 की शुरुआत में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। अगर नीतीश फिर से महागठबंधन में आते हैं, तो हम उन्हें माफ कर देंगे और साथ मिलकर काम करेंगे। हालांकि, उस समय तेजस्वी यादव ने इस बयान से किनारा कर लिया था और नीतीश के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था।

तेजस्वी यादव ने एक निजी टीवी से साक्षात्कार में कहा कि अगर नतीजों के बाद महागठबंधन की सीटें कम रहती हैं, तो हम गठबंधन को मजबूती देने के लिए नीतीश कुमार के साथ आने को तैयार हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद हमारी शर्त रहेगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जदयू को खत्म करने की साजिश रच रही है। नीतीश जी को भी यह बात अब समझ में आ रही है।

इस दौरान मजाकिया अंदाज में तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शादी की सलाह देते हुए कहा कि अब तो शादी कर ही लीजिए, अकेलापन मार देगा। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को भी अच्छा इंसान बताया। जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि निशांत कुमार और चिराग पासवान में से कौन बेहतर हैं, तो उन्होंने दोनों की तारीफ की।

तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान से मेरी व्यक्तिगत बातचीत ज्यादा हुई है, इसलिए उनसे ज्यादा जुड़ाव रहा है। वहीं निशांत कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि निशांत जी भी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे बेहद शरीफ, सरल और व्यवहारिक स्वभाव के हैं।

तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी राजश्री यादव 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? तो उन्होंने कहा की नहीं अभी हमारा बेटा सिर्फ दो महीने का है और बेटी भी सिर्फ ढाई साल की है। हम सब पहले ही काफी व्यस्त रहते हैं, ऐसे में कम से कम मां को बच्चों के साथ समय बिताने दीजिए, उन्हें अच्छी परवरिश देने का मौका दीजिए।

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारतेजस्वी यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल