बिहार चुनाव: नहीं मिला टिकट तो रो पड़े RJD नेता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By स्वाति सिंह | Published: October 17, 2020 02:10 PM2020-10-17T14:10:26+5:302020-10-17T14:10:26+5:30

वायरल वीडियो के बारे में सुरेश यादव ने कहा कि टिकट कटने से परिवार से लेकर समाज में महागठबंधन के प्रति गुस्सा है। इसलिए मैं 19 अक्टूबर को रक्सौल विधानसभा सीट से निर्दलीय ही नामांकन करूंगा।

Bihar election: RJD leader wept if ticket was not found, video went viral on social media | बिहार चुनाव: नहीं मिला टिकट तो रो पड़े RJD नेता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिहार चुनाव: नहीं मिला टिकट तो रो पड़े RJD नेता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Highlightsटिकट कटने से नाराज कुछ नेता बागी तेवर भी अपना रहे हैं। इस बार रक्सौल विधानसभा सीट आरजेडी की नहीं बल्कि कांग्रेस को मिली है।

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे का दौर जारी है। वहीं, टिकट कटने से नाराज कुछ नेता बागी तेवर भी अपना रहे हैं। ऐसे ही नेता हैं रक्सौल विधानसभा सीट से आरजेडी के सुरेश यादव। इस बार रक्सौल विधानसभा सीट आरजेडी की नहीं बल्कि कांग्रेस को मिली है। टिकट कटने से नाराज आरजेडी नेता सुरेश यादव मीडिया से बात करते समय वो बुरी तरह से रो पड़े। 

इस दौरान उनकी मां और बहन से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में सुरेश यादव ने कहा कि टिकट कटने से परिवार से लेकर समाज में महागठबंधन के प्रति गुस्सा है। इसलिए मैं 19 अक्टूबर को रक्सौल विधानसभा सीट से निर्दलीय ही नामांकन करूंगा।

दरअसल, बीते 15 सालों से राजद के साथ हैं। इस बार चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में थे। लेकिन रक्सौल सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। टिकट नहीं मिलने से सुरेश काफी परेशान हो गए। अब वह बागी हो गए हैं। मीडिया से बात करते समय वो रो पड़े। इनका एक वीडियो भी वायरल हा रहा है। सुरेश यादव ने कहा कि टिकट कटने से परिवार से लेकर समाज में महागठबंधन के प्रति गुस्सा है, इसलिए मैं 19 अक्टूबर को रक्सौल विधानसभा सीट से निर्दलीय ही नामांकन करूंगा। बोले-जनता की अदालत करेगी फैसला। रक्सौल विधानसभा सीट से इस बार महागठबंधन से कांग्रेस ने रामबाबू यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।  

Web Title: Bihar election: RJD leader wept if ticket was not found, video went viral on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे