लाइव न्यूज़ :

Bihar Election 2025: जिधर जाएंगे उसकी जीत पक्‍की?, बिहार राजनीति और गठबंधन सियासत की धुरी नीतीश कुमार और भाजपा की मजबूरी!

By एस पी सिन्हा | Updated: December 24, 2024 09:27 IST

Bihar Election 2025: अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। इसके तरह-तरह के मायने निकाले जाने लगे।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव बाद देखेंगे कि बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं।

Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले ढाई दशक से गठबंधन की राजनीति में वह सियासत की धुरी बने हुए हैं। वह जिधर गये, जीत उसी की हुई। वे जब एनडीए के साथ थे तब उसकी जीत हुई। लेकिन जब वह एनडीए से अलग हो कर दूसरी तरफ गए तब उसने भी जबरदस्त जीत हासिल की। भाजपा के पास बिहार में कोई बड़ा चेहरा नहीं है। ऐसे में नीतीश कुमार को साथ रखना और उनके चेहरे पर बिहार में चुनाव लड़ना भाजपा की मजबूरी है। यही वजह है कि भाजपा नेताओं की ओर से इधर लगातार यह बयान दिया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा और वही मुख्यमंत्री बनेंगे। यह सिलसिला केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव बाद देखेंगे कि बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। अमित शाह के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। इसके तरह-तरह के मायने निकाले जाने लगे।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई और इस दौरान उनके पहले से तय सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। सियासी गलियारों में यह भी चर्चा होने लगी कि कहीं यह उनकी 'राजनीतिक बीमारी 'तो नहीं है। उधर जल्दबाजी में बिहार में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आवास पर हुई बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने घोषणा की कि  2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और वही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। हालांकि, अगले ही दिन वह पलट गये और कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी के बड़े नेता करेंगे।

वह तो पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता हैं। दिलीप जायसवाल के इस बयान के बाद एनडीए में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद भाजपा और जदयू में तालमेल में अहम भूमिका निभाने वाले जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा ने मोर्चा संभाला। संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं।

उनके नेतृत्व में ही एनडीए 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा और वही फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार भाजपा की कोर कमिटी की सूरजकुंड में चल रही बैठक के पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संजय झा के बयान को ही दोहराया है। उन्होने कहा कि 2020 में भी नीतीश कुमार एनडीए के नेता थे और आगे भी रहेंगे।

सम्राट चौधरी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार 2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि 2020 में भी यही हुआ था। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, आगे भी वही रहेंगे। इस बीच आज फिर से दिलीप जायसवाल ने सूरजकुंड में दोहराया कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इस तरह एनडीए में जारी उहापोह के बीच राजद भी नजर टिकाए हुए है कि कहीं बिल्ली के भाग्य से छींका टूट जाए और वह पुन: सत्ता पर काबिज होने में सफ रहे। ऐसे में नीतीश कुमार के दोनों हाथ में लड्डू है।

टॅग्स :बिहारBihar BJPनीतीश कुमारअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू