बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से किया होली और रमजान पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Updated: March 13, 2025 16:36 IST2025-03-13T16:36:09+5:302025-03-13T16:36:09+5:30

बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग न करने तथा डीजे न बजाने को लेकर संदेश दिया है।

Bihar DGP Vinay Kumar appealed to the people of the state to maintain mutual harmony during Holi and Ramzan, strict action will be taken against those who disturb social harmony | बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से किया होली और रमजान पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से किया होली और रमजान पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पटना: होली और रमजान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग न करने तथा डीजे न बजाने को लेकर संदेश दिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाना, सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा न दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। 

विनय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। डीजीपी ने यह भी कहा कि सभी जिलों में सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया जाएगा। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानीय समुदायों के साथ संवाद करें और उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करें। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है। इससे उपद्रवियों पर नजर रखी जा सकेगी। विभिन्न शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। विनय कुमार ने स्पष्ट रूप से आदेश दिया है कि होली के अवसर पर डीजे और अन्य ध्वनि उपकरणों का उपयोग नहीं किया जाएगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार का शोर या ध्वनि प्रदूषण न हो, जो कि सामुदायिक तनाव का कारण बन सकता है।

तेज आवाज में संगीत बजाने से अक्सर विवाद उत्पन्न होते हैं, विशेषकर जब विभिन्न धार्मिक समुदाय एक ही समय में त्योहार मना रहे होते हैं। वहीं, पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने किसी भी गड़बड़ी होने पर तत्काल 112 और जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना देने की अपील की है। शुक्रवार को मस्जिदों और खानकाहों के पास पुलिस तैनात की जाएगी और पूरी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस की कई टीमें सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए रख रही हैं।

Web Title: Bihar DGP Vinay Kumar appealed to the people of the state to maintain mutual harmony during Holi and Ramzan, strict action will be taken against those who disturb social harmony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे