बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भूमिहार मतदाताओं पर फेंका चुनावी पासा, कहा-चुनाव में ठीक-ठाक टिकट देंगे

By एस पी सिन्हा | Published: November 5, 2023 07:56 PM2023-11-05T19:56:50+5:302023-11-05T19:58:44+5:30

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के भूमिहारों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि हम लोग सब को साथ लेकर के चलते हैं। किसी से कोई भेदभाव नहीं करते। 

Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav threw the election dice on Bhumihar voters, said- will give decent tickets in the elections | बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भूमिहार मतदाताओं पर फेंका चुनावी पासा, कहा-चुनाव में ठीक-ठाक टिकट देंगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भूमिहार मतदाताओं पर फेंका चुनावी पासा, कहा-चुनाव में ठीक-ठाक टिकट देंगे

Highlightsकार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भूमिहारों की ओर मुकुट पहनाकर स्वागत किया गयाइस मौके पर तेजस्वी यादव ने बिहार के भूमिहारों से खास अपील कीउन्होंने कहा कि हम लोग सब को साथ लेकर के चलते हैं

पटना:बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती 21 अक्टूबर को राजद के द्वारा पार्टी कार्यालय में मनाई गई। श्री बाबू के जयंती समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाग लिया। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को भूमिहारों की ओर मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के भूमिहारों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि हम लोग सब को साथ लेकर के चलते हैं। किसी से कोई भेदभाव नहीं करते। 

भूमिहारों की ओर इशारा करते हुए कहा तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव में हम लोगों ने ठीक-ठाक हिसाब से टिकट दिया और उसी हिसाब से अगले चुनाव में भी हम आप लोगों को ठीक-ठाक टिकट देंगे। आप चिंता ना करें। मेरी आयु अभी 35 वर्ष होने को है, अभी मेरा बहुत लंबा राजनीतिक सफर है और हम किसी हड़बड़ी में नहीं हैं। 

तेजस्वी ने भूमिहारों से कहा कि हम कहेंगे कि हमारी बातों को समझिए और आपका दरवाजा हमारे लिए खुला रहना चाहिए। भाजपा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आपको कुछ लोग ठगते रहे हैं। आप लोग उनके बंधुआ मजदूर बनकर मत रहिए। तेजस्वी ने केंद्र सरकार और भाजपा की राज्य सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने नौकरी के नाम पर वोट दिया, बिहार में उन लोगों को नौकरी मिल रही है। 

वहीं जिन्होंने मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट दिया उन्हें बेरोजगारी मिल रही है। बुलडोजर मिल रहा है। हमें यह सोचना होगा कि जब रोजगार मिलेगा तब महंगाई कम होगी। तब तो घर चलाना आसान होता है, लेकिन भाजपा के लोग यह नहीं करते। चाहे 15 लख रुपए देने की बात तो फिर 2 करोड़ रोजगार देने की बात। भाजपा ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है। 

पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए तेजस्वी ने कहा कि एक ओर बिहार में लाखों में रोजगार दिया जा रहा है। वहीं एक ओर प्रधानमंत्री मोदी हैं जो कुछ नहीं करते। वे मिलावटी और बनावटी हैं। पीएम मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं। वे झूठ बोलने के होलसेलर हैं और झूठ बोलने के डिस्ट्रीब्यूटर होने के साथ ही झूठ बोलने के ही रिटेलर हैं।

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav threw the election dice on Bhumihar voters, said- will give decent tickets in the elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे