बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्री-विधायकों के साथ किया चुनावी मंथन

By एस पी सिन्हा | Published: September 10, 2023 07:50 PM2023-09-10T19:50:57+5:302023-09-10T19:51:22+5:30

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में तीन घंटे बैठक चली इस बैठक में लड़ेगा भारत...जीतेगा इंडिया और हारेगी भाजपा को लेकर रणनीति तैयार की गई।

Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav held election brainstorming session with ministers and MLAs | बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्री-विधायकों के साथ किया चुनावी मंथन

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्री-विधायकों के साथ किया चुनावी मंथन

Highlightsतेजस्वी यादव ने राजद कोटे के मंत्रियों, पार्टी विधायकों-विधान पार्षदों के साथ बैठक कीइस बैठक में 9 में से 5 प्रमंडल के नेता शामिल हुएजिसमें जिला स्तर पर बनी कमेटी को सशक्त करने की रणनीति बनाई गई

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कोटे के मंत्रियों, पार्टी विधायकों-विधान पार्षदों के साथ रविवार को बैठक की। बैठक में 9 में से 5 प्रमंडल के नेता शामिल हुए। जिसमें जिला स्तर पर बनी कमेटी को सशक्त करने की रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही जिन जिलों में कमेटी नहीं है, वहां कमेटी बनाने पर चर्चा की गई।

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में तीन घंटे बैठक चली इस बैठक में लड़ेगा भारत...जीतेगा इंडिया और हारेगी भाजपा को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस बैठक को लेकर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि 2024 चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक थी। बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाए। यह निर्देश तेजस्वी यादव ने दिया है।

‘इंडिया’ गठबंधन का एक ही लक्ष्य है भाजपा को हराना। जी- 20 रात्रिभोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात पर मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि जी- 20 रात्रिभोज में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया था। उसी कड़ी में नीतीश कुमार दिल्ली गए। रात्रिभोज में शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए न कोई कयास लगने चाहिए। कई राज्यों के मुख्यमंत्री वहां पहुंचे थे।

बैठक के बाद राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए बैठक आयोजित की गई। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश पर राज्य भर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं और किसानों को पार्टी से जोड़ने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता ने ऐलान किया..लड़ेंगें और जीतेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जी-20 वाली फोटो पर कुछ नहीं बोले। उन्होंने कहा है कि सभी साथ हैं, साथ लडेंगे और जीतेंगे। बैठक में वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी आदि नेता मौजूद थे।

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav held election brainstorming session with ministers and MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे