बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर किया पलटवार, कहा- लालू यादव के अत्याचार के खिलाफ मेरे परिवार ने लड़ी लड़ाई

By एस पी सिन्हा | Updated: November 3, 2024 16:38 IST2024-11-03T16:38:00+5:302024-11-03T16:38:08+5:30

पमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मीसा जी को बोलने से पहले यह जान लेना चाहिए कि मेरी राजनीति में उत्पति उनके पिता लालू यादव के अत्याचार के खिलाफ ही हुई है। उनके अत्याचार की वजह से हम राजनीति में आए हैं।

Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary hit back at Lalu family, said- My family fought against Lalu Yadav's atrocities | बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर किया पलटवार, कहा- लालू यादव के अत्याचार के खिलाफ मेरे परिवार ने लड़ी लड़ाई

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर किया पलटवार, कहा- लालू यादव के अत्याचार के खिलाफ मेरे परिवार ने लड़ी लड़ाई

पटना: राजद सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के द्वारा यह बयान दिए जाने पर कि मेरे पिता लालू यादव की गलती के वजह से सम्राट चौधरी आज नेता बने हैं, वरना उनको कोई पूछने वाला नहीं था। इसपर अपने चीर-परचित अंदाज में जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मीसा जी को बोलने से पहले यह जान लेना चाहिए कि मेरी राजनीति में उत्पति उनके पिता लालू यादव के अत्याचार के खिलाफ ही हुई है। उनके अत्याचार की वजह से हम राजनीति में आए हैं। हम तो उनके खिलाफ जीत कर आए हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि अब उनके और उनके परिवार के लोगों को गलतफहमी है तो इसका क्या ही जवाब दिया जा सकता है? 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मेरा परिवार संघर्ष करके आया राजनीति में आया है। लालू यादव को पुरानी बातें, इसलिए याद दिलाना चाहता हूं कि लालू यादव के साथ जब मेरा परिवार था, तब उनको सत्ता में बढ़ाने का काम किया गया। लालू यादव तो बिहार में भ्रष्टाचार से जाने जाते हैं। लेकिन हमने हजारों लाठियां खाई है। इतना ही नहीं मेरे घर तोड़ दिया गया। हमारे परिवार के  22 लोग निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया गया। वो तो हमने ह्यूमन राइट से केस जीता। इसलिए लालू प्रसाद यादव को यह आदत है। इसके अलावा लालू यादव की औकात सिर्फ अपने परिवार के लोगों को ही राजनीति में लाने का है। इसके अलावा वह किसी को भी नहीं ला सकते। 

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तरफ से जारी आपराधिक डाटा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि आप लोग हर दिन यह भी हेडलाइन देख रहे होंगे कि बिहार पुलिस की एसटीएफ प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसपर वह नहीं बोलेंगे। मुझे तो यह समझ नहीं आता कि अपराधिक लोगों को संरक्षण देने वाले लोग अपराध की बात किस मुंह से कर रहे हैं। लालू यादव का मतलब गुंडागर्दी, अपराधीकरण। 

तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार को लूटने और बिहार के भ्रष्टाचार के लिए क्रेडिट लेना चाहिए। बिहार की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लोगों को सरकारी नौकरी दी है। वहीं, गोवर्धन पूजा में लालू प्रसाद यादव के द्वारा सरकार पर टिप्पणी किए जाने के जवाब में सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव का परिचय यही है। चारा इन्होंने खाया, अलकतरा खाया। नौकरी के बदले जमीन लिया। लालू यादव का परिचय यही है।

Web Title: Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary hit back at Lalu family, said- My family fought against Lalu Yadav's atrocities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे