Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले से एक साथ गायब हो गईं चार नाबालिग लड़कियां, गांव में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2025 20:49 IST2025-05-11T20:49:31+5:302025-05-11T20:49:31+5:30

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 8 बजे चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने निकली थीं। कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं। इस घटना ने गांव वालों और परिजनों को सदमे में डाल दिया है। 

Bihar Crime: Four minor girls disappeared together from West Champaran district, chaos in the village, police engaged in investigation | Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले से एक साथ गायब हो गईं चार नाबालिग लड़कियां, गांव में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

Bihar Crime: पश्चिम चंपारण जिले से एक साथ गायब हो गईं चार नाबालिग लड़कियां, गांव में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

पटना: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर गांव की चार नाबालिग लड़कियां एक साथ गायब होने के बाद कोहराम मच गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चियों की तलाश की जा रही है। 

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 8 बजे चारों बच्चियां घर से मवेशियों के लिए चारा काटने निकली थीं। कुछ ही देर बाद उन्हें गांव के पीछे बगीचे में एक साथ बैठे हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद से वे चारों अचानक लापता हो गईं। इस घटना ने गांव वालों और परिजनों को सदमे में डाल दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लड़कियों में सोहना खातून (12), नाजिया खातून (11), नेहा निशा (9), और साजहा बेगम (12) शामिल है। परिजनों ने जब दोपहर तक बच्चियों को वापस आते नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। 

काफी देर तक स्थानीय स्तर पर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने संध्या 6 बजे नवलपुर थाने को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही नवलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद लोग आशंकित हैं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 

इस संबंध में सदर एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि हमें चार बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम सक्रिय है और शहर के विभिन्न इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। 

परिजनों से भी लगातार संपर्क कर हर संभव जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने अपहरण, भटकाव या अन्य किसी संभावित कारणों से भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही पड़ोसी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। परिजनों से लगातार संपर्क में रहकर हर संभव जानकारी जुटाई जा रही है।

Web Title: Bihar Crime: Four minor girls disappeared together from West Champaran district, chaos in the village, police engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे