लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना खौफ, अधिकारी और कांस्टेबल संक्रमित, कानून-व्यवस्था पर असर, कटिहार सबसे आगे

By एस पी सिन्हा | Updated: April 17, 2021 15:40 IST

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार, बांका में तीन, भागलपुर में दो तथा गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है।

Open in App
ठळक मुद्दे6253 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 307557 हो गयी।एम्स में इलाजरत पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6253 नए मामले प्रकाश में आए हैं।

पटनाः बिहार में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 1688 हो गई।

पुलिस विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिसबल की कमी के कारण थानों को चलाना मुश्किल हो चुका है, जो विधि-व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आया है। राज्य के कई थानों में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिसकर्मी रोजाना कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं।

 

राज्य के कई पुलिस अफसर और जवान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेट हो गए हैं तो कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। सबसे ज्यादा मामले कटिहार में सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के कई जिलों में कई थाना प्रभारी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं, ऐसे में उनकी जगह प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है।

सीआईडी की सीबी टीम में शामिल दारोगा की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। राजधानी पटना में स्थिती और भी भयावह होती जा रही है. कई थानों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना की जद में हैं तो कई बीमार हैं. कोरोना पॉजिटिव निकलने के खौफ से कई पुलिसवालों ने अपनी जांच नहीं कराई है। थानों में एकाएक पुलिसवालों के बीमार पड़ने के कारण अफसरों की कमी होती जा रही है।

हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपित की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला थाने में एक आरोपित के अलावा बुद्धाकॉलोनी और शास्त्रीनगर में एक-एक आरोपित की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था। उन्हें जांच के लिए ले जाने वाले पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है।

पुलिस की विभिन्न इकाईयों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ईओयू, प्रशिक्षण निदेशालय, सीआईडी समेत कई इकाईयों में पुलिस अधिकारी व जवान कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। पूर्णिया में सीआईडी के सीबी टीम का हिस्सा होने के साथ मुंगेर गोलीकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी के सदस्य दारोगा राकेश कुमार की मौत कोरोना से संक्रमित होने के चलते हो गई।

ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को एहतियात बरतने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस लाइन, थाना, पुलिस अफसरों के दफ्तर आदि जगहों पर अत्यधित चौकसी बरतने को कहा गया है।

पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों के एसपी को पुलिस लाइन में सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं पुलिसकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाबिहार में कोरोनानीतीश कुमारकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

भारत अधिक खबरें

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत