कश्मीर की धारा 370 पर नीतीश कुमार ने कहा- स्टैंड क्लियर है, अब उसमें बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2019 06:05 PM2019-06-28T18:05:26+5:302019-06-28T18:05:26+5:30

विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर हमने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है, अब उसमें कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है.

Bihar CM Nitish Kumar speaks on Kashmir Article 370, Says Stand is clear | कश्मीर की धारा 370 पर नीतीश कुमार ने कहा- स्टैंड क्लियर है, अब उसमें बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कश्मीर में धारा 370 को लेकर एकबार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि इस मुद्दे पर उनका स्टैंड क्लियर है और उस पर बताने की कोई जरुरत नहीं है.

विधानमंडल परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर हमने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है, अब उसमें कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है. 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धारा 370 हटाने के खिलाफ हैं और वह पहले भी कह चुके हैं कि अगर केन्द्र सरकार धारा 370 को हटाने को लेकर कोई प्रस्ताव लाती है तो जदयू उसका विरोध करेगी.

पार्टी का मानना है कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटना चाहिए. यहां बता दें कि 27 जून गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि इसबार लोकसभा चुनाव में जो मैंडेट मिला है, वह धारा 370 हटाने को लेकर मिला है. इसलिए जो पार्टी या नेता धारा 370 पर नरम रुख अपनाए हुए हैं, उन्हें अपने निर्णय पर पुन: विचार करने की जरूरत है.
 

Web Title: Bihar CM Nitish Kumar speaks on Kashmir Article 370, Says Stand is clear

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे