"कर्नाटक में हो रहे चुनाव के बाद होगी विपक्षी दलों की बैठक", बोले सीएम नीतीश कुमार

By एस पी सिन्हा | Published: April 29, 2023 03:52 PM2023-04-29T15:52:36+5:302023-04-29T16:04:15+5:30

रामनवमी हिंसा में हुई भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार न तो किसी को फंसाती और ना ही बचाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी चीजों को देखती है, जो कुछ भी सामने आता है, उसपर एक्शन होता है।

bihar CM Nitish Kumar said Opposition parties will meet after elections in Karnataka | "कर्नाटक में हो रहे चुनाव के बाद होगी विपक्षी दलों की बैठक", बोले सीएम नीतीश कुमार

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक चुनाव के बाद विपक्षी दलों की एक बैठक होगी। यही नहीं इस दौरान उन्होंने रामनवमी हिंसा में हुई भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर भी बोला है।

पटना:  विपक्षी एकता की मुहीम के सवाल पर बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एक बैठक कर यह निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह से विपक्ष को मजबूत किया जाए। यह पूछे जाने पर की आपके तरफ से विपक्षी एकता को बल दिया जा रहा है। 

अब जबकि लालू यादव भी पटना आ चुके हैं और ममता बनर्जी ने भी कहा था कि पटना से विपक्षी एकता को बल दिया जाए तो इसको लेकर क्या निर्णय लिया गया है? इसपर नीतीश कुमार ने कहा कि इसको लेकर सभी दलों की बैठक की जाएगी। 

विपक्षी पार्टियों की बैठक पर क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

इस सवाल पर बोलते बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि फिलहाल कुछ राज्यों में चुनाव है, इसलिए वहां की पार्टी अभी उस तरफ अपना ध्यान दे रही है। इसके बाद इसको लेकर बैठक होगी। यदि पटना में सभी लोगों की सहमति बनती है तो किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पहले ही बता दिए हैं। हम लोग कोशिश कर रहे हैं, बातचीत हुई है अभी और कुछ लोगों से बातचीत होनी है। इसके बाद तय हो जाएगा। 

नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या बिहार से शंखनाद होगा? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सब पार्टी के लोगों को बैठाकर ठीक करने में क्या हर्ज है? लेकिन अभी फाइनल नहीं है, कुछ लोगों से और बात करनी है। 

रामनवमी हिंसा को लेकर भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर क्या बोले सीएम

वहीं, रामनवमी के मौके पर सासाराम में हुई हिंसा के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किए जाने पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के दो जिलों में हुई हिंसा की घटनाओं में जो भी दोषी होंगे, चाहे वह किसी दल के हों, उनके ऊपर कार्रवाई होगी। हिंसा फैलाने के मामले में जो कोई भी आरोपित होगा, बिहार की पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, हम किसी को पकड़ने और छोड़ने के लिए निर्देशित नहीं करते हैं। 

फंसाने और बचाने का काम नहीं करती है हमारी सरकार- सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न तो किसी को फंसाती और ना ही बचाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी चीजों को देखती है, जो कुछ भी सामने आता है, उसपर एक्शन होता है। चाहे गलत करने वाला कोई भी उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। सभी लोग जानते हैं कि पुलिस के काम में आजतक कभी हमने हस्तक्षेप नहीं किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो भाजपा के बातों पर ध्यान भी नहीं देते हैं, वे लोग क्या बोलता है, उसपर हम ध्यान नहीं देते हैं। सभी को पता है कि कहीं कोई घटना होती है तो सब चीजों को देखा जाता है। बिहार के दो जगहों पर हिंसा की घटना हुई, इसपर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है। इसके अलावे जो भी घटनाएं हुई हैं, उसको लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहती है।
 

Web Title: bihar CM Nitish Kumar said Opposition parties will meet after elections in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे