लाइव न्यूज़ :

बिहार: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछ लिया सवाल, ये जवाब देकर गाड़ी में बैठ गए सीएम

By विनीत कुमार | Updated: February 16, 2021 14:10 IST

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम का असर बिहार पर भी दिख रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस मुद्दे पर बयान आया है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर बचते हुए कहा कि दाम नहीं बढ़े ये सभी चाहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार का बयाननीतीश कुमार ने कहा- 'हर कोई चाहता है कि दाम नहीं बढ़ें, लेकिन अभी ये बढ़ रहा है'नीतीश कुमार ने साथ ही कहा- कीमत अगर कम होती है तो सभी को अच्छा लगता है

देश में लगातार पेट्रोल-डीजल सहित लगातार ईंधनों के बढ़ रहे दाम के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है। देश में लगातार आठ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। इसे लेकर लगातार विपक्ष भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।

इस बीच बीजेपी के सहयोगी जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मुद्दे पर बेहद सधे हुए बचते हुए अंदाज में अपनी बात रखी है। दरअसल मंगलवार को पत्रकारों ने उनसे बढ़ते दामों पर सवाल पूछा था।

नीतीश कुमार ने इस पर कहा, 'हर कोई चाहता है कि दाम नहीं बढ़ें लेकिन अभी दाम बढ़ रहे हैं। हर कोई इसे देख रहा है।' 

नीतीश कुमार ने एक सवाल पर यह भी कहा कि वो इलेक्ट्रिक वाला वाहन प्रयोग करते हैं। यह वाहन पर्यावरण के लिए भी बेहतर है। पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों का असर तो सीधे तौर पर कम हो या अधिक पर्यावरण पर होता ही है।

बता दें कि पटना में पेट्रोल की कीमत 91 रुपये से अधिक हो गई है। वहीं डीजल की कीमत भी 85 रुपये के करीब पहुंच गई है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 89 रुपये पर पहुंच गया। 

देश में ईंधन पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) वसूलने वाले राज्य राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे अधिक हैं। राज्य के श्रीगंगानगर शहर में पेट्रोल की कीमत शतक मारने के करीब है। यहां पेट्रोल 99.87 रुपये और डीजल 91.48 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। 

राजस्थान सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल और डीजल पर वैट में दो फीसदी की कटौती की थी। राज्य में पेट्रोल पर सबसे अधिक 36 प्रतिशत वैट लगता है और इसके अलावा 1,500 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से सड़क उपकर भी लगता है।  डीजल पर राज्य में 26 प्रतिशत वैट और 1,750 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से सड़क उपकर लगता है। 

ब्रांडेड यानी एडिटिव मिश्रित पेट्रोल महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कुछ स्थानों पर 100 रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुका है। श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपये प्रति लीटर और इसी तरह के ग्रेड डीजल की कीमत 95.15 रुपये प्रति लीटर है। 

टॅग्स :नीतीश कुमारपेट्रोल का भावडीजल का भावबिहारभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट9 अप्रैल को 12 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बलात्कार, 8 माह बाद 19 दिसंबर को बिहार के शिवहर से शिवम कुमार पटेल अरेस्ट

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारत अधिक खबरें

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी