परिवारवाद पर सीएम नीतीश कुमार का हमला, कहा-कुछ लोग परिवार को सेट करने में लगे हैं, राजद ने कसा तंज 

By एस पी सिन्हा | Published: November 26, 2021 09:36 PM2021-11-26T21:36:46+5:302021-11-26T21:38:00+5:30

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस बात की चिंता जाहिर की है, वो बिल्कुल सही है. पारिवारिक पार्टियां भले वर्तमान समय में बहुत कुछ पा लें, लेकिन उसका कोई भविष्य नहीं है.

bihar cm nitish kumar jdu rjd lalu yadav attack familyism some people engaged setting family | परिवारवाद पर सीएम नीतीश कुमार का हमला, कहा-कुछ लोग परिवार को सेट करने में लगे हैं, राजद ने कसा तंज 

सरकार द्वारा तीसरी बार शपथ दिलाने को लेकर राजद ने तंज कसा है.

Highlightsलोग खुद के बाद अपने परिवार के बाल बच्चों को सेट करने में लगे रहते हैं.मुख्यमंत्री चैंबर आफ कामर्स पर काफी गुस्से में दिखे.चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने गुरुवार को शराबबंदी में रियायत की बात पर्यटकों के लिहाज से कही थी.

पटनाः राजनीति में परिवारवाद के मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जमकर खरी-खोटी सुनाई है. संविधान दिवस के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित से कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा था, इस संबंध में नीतीश कुमार से भी सवाल किया गया था.

इस पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग परिवारवाद के साथ की राजनीति में जिंदा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पारिवारिक पार्टियों का कोई मतलब नही है और ना इसका राजनीति से मतलब होना नही चाहिए. लेकिन आज कई दाल इसी पर चले गए. अभि कुछ दिनों के लिए भले वो रह जाए लेकिन कुछ समय बाद उनका भविष्य मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि पारिवारिक पार्टियों का कोई मतलब नहीं है.

आजकल कुछ दल इसी तर्ज पर चल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में ये सब नहीं चलेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस बात की चिंता जाहिर की है, वो बिल्कुल सही है. पारिवारिक पार्टियां भले वर्तमान समय में बहुत कुछ पा लें, लेकिन उसका कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने कहा कि आजकल ऐसी परिपाटी चल रही है कि लोग खुद के बाद अपने परिवार के बाल बच्चों को सेट करने में लगे रहते हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री चैंबर आफ कामर्स पर काफी गुस्से में दिखे. दरअसल, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने गुरुवार को शराबबंदी में रियायत की बात पर्यटकों के लिहाज से कही थी. इसके बाद चैंबर आफ कामर्स का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बिजनेस कम्यूनिटी वाले का बयान देखा. वह कह रहे बाहर से आने वाले लोगों को शराब देना चाहिए.

तंज वाले अंदाज में उन्होंने कहा कि इस तरह को लोगों के मन को देखिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या यह संभव है? यह जिस दिन किया जाएगा, उस दिन... क्या आप कुछ इधर से उधर करना चाहते हैं? उधर, सरकार द्वारा तीसरी बार शपथ दिलाने को लेकर राजद ने तंज कसा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मोबाइल पर एक फोटो दिखाया, जिसमें 2015 विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कहा गया था कि मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. इस शपथ को दिखाते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कितनी बार शपथ लेंगे और शपथ को तोड़ेंगे?

उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा की नीतीश कुमार के पास कोई नैतिकता नहीं है कि वो किसी को शपथ दिलाये. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति शपथ तोड़ रहा हो, उनके भीतर ही नैतिकता नहीं है. जगदानंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार की जब सरकार थी तो शराबबंदी कानून को लेकर सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही थी. लेकिन जब वह भाजपा के साथ हाथ मिला लिए तब से ही बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है.

Web Title: bihar cm nitish kumar jdu rjd lalu yadav attack familyism some people engaged setting family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे