बिहार उपचुनावः कुढ़नी में मिली करारी हार के बाद बुरी तरह घिरे नीतीश कुमार, राजद ने की इस्तीफे की मांग, जदयू ने दिया ये जवाब

By एस पी सिन्हा | Published: December 9, 2022 02:32 PM2022-12-09T14:32:25+5:302022-12-09T14:36:05+5:30

कुढ़नी चुनाव में हार के लिए चौतरफ दवाब झेल रही जदयू के नेता भी पलटवार करते नजर आ रहें हैं। जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी को नसीहत देते हुए कहा कि वे क्या बोलते हैं। यह उनकी निजी राय है। उनका बयान राजद का आधिकारिक बयान नहीं है।

Bihar by-election RJD demands nitish kumar resignation after a crushing defeat in Kudhni | बिहार उपचुनावः कुढ़नी में मिली करारी हार के बाद बुरी तरह घिरे नीतीश कुमार, राजद ने की इस्तीफे की मांग, जदयू ने दिया ये जवाब

बिहार उपचुनावः कुढ़नी में मिली करारी हार के बाद बुरी तरह घिरे नीतीश कुमार, राजद ने की इस्तीफे की मांग, जदयू ने दिया ये जवाब

Highlightsसहयोगी दल कांग्रेस, हम और राजद के नेता भी उनपर तंज कसते हुए कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने कहा है कि यह महागठबंधन की हार नहीं बल्कि अकेले जदयू और नीतीश की हार है।अनिल सहनी ने कहा कि कुढ़नी में हार के बाद नीतीश कुमार को नैतिकता कर आधार पर जल्द इस्तीफा देनी चाहिए।

पटनाः बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौतरफा घिरते जा रहे हैं। विपक्षी दल भाजपा के साथ ही अब महागठबंधन में सहयोगी दल कांग्रेस, हम और राजद के नेता भी उनपर तंज कसते हुए कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इसबीच, राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी ने कहा है कि यह महागठबंधन की हार नहीं बल्कि अकेले जदयू और नीतीश की हार है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी छोड़ दें और इस पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। 

अनिल सहनी ने कहा कि कुढ़नी में हार के बाद नीतीश कुमार को नैतिकता कर आधार पर जल्द इस्तीफा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों की सीट अपने पास ले लिया और अपने सिंडिकेट के माध्यम से उम्मीदवार उतारा। नीतीश को सोचना चाहिए था कि राजद के लिए यह सीट कितनी महत्वपूर्ण थी। कुढ़नी के अति पिछड़ा समाज ने अति पिछड़ा को अपना प्रतिनिधि चुना है और नीतीश कुमार से अति पिछड़ा वोट अलग हो गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश को अब जनता पहचान गई है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने शराबबंदी कानून को कुढ़नी की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जबकि हम नेता दानिश रिजवान ने महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमिटि बनाने की मांग फिर से कर दी है। वहीं, वामपंथी नेता पहले से ही नीतीश कुमार की पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों पर मनमाने तरीके से काम करने की शिकायत कर चुके हैं। 

उधर, कुढ़नी चुनाव में हार के लिए चौतरफ दवाब झेल रही जदयू के नेता भी पलटवार करते नजर आ रहें हैं। जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार राजद के पूर्व विधायक अनिल सहनी को नसीहत देते हुए कहा कि वे क्या बोलते हैं। यह उनकी निजी राय है। उनका बयान राजद का आधिकारिक बयान नहीं है। कुढ़नी हार की समीक्षा होगी। हर मुद्दे पर चर्चा होगी या फिर कहां चूक हुई है, इसमें किसकी गलती है। इस पर चर्चा की जाएगी। सहयोगी दलों के कोर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर भी जदयू ने शीर्ष नेतृत्व का फैसला करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर हमारे शीर्ष नेता ही पहल कर सकते हैं।

Web Title: Bihar by-election RJD demands nitish kumar resignation after a crushing defeat in Kudhni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे