बिहार: नालंदा में शराब के धंधेबाजों के घरों पर चला बुलडोजर, मुख्य आरोपी सुनीता मैडम सहित 19 माफियाओं पर कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Published: February 11, 2022 05:38 PM2022-02-11T17:38:50+5:302022-02-11T17:54:26+5:30

नालंदा में जहरीली शराब से हुई 12 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने शराब के धंधेबाजों पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. शराब के धंधे से जुड़े 19 आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाए गए.

Bihar: Bulldozers ran on 19 houses of liquor mafia in Nalanda including Sunita Madam | बिहार: नालंदा में शराब के धंधेबाजों के घरों पर चला बुलडोजर, मुख्य आरोपी सुनीता मैडम सहित 19 माफियाओं पर कार्रवाई

शराब के धंधेबाजों के घरों पर चला बुलडोजर (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsमकानों को तोड़ने की शुरुआत शराब की मुख्य धंधेबाज सुनीता मैडम के घर से की गई।साथ ही रज कुमार, नगीना चौधरी, संतोष चौधरी, अंडा चौधरी, देवानंद पासवान, आकाश पासवान जैसे लोगों के घर तोड़े गए।कुछ दिन पहले प्रशासन ने सभी 19 शराब धंधेबाजों के घरों पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा कर जवाब मांगा था।

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब से हुई 12 लोगों की मौत के बाद प्रशासन की ओर से शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए 19 शराब धंधेबाजों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित छोटी पहाड़ी इलाके में की गई है. इस मामले में अब तक 19 शराब धंधेबाजों की पहचान कर जेल भेजा जा चुका है.

प्रशासन ने सभी 19 शराब धंधेबाजों के घरों पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा कर जवाब मांगा था. समय पर उन लोगों के द्वारा मकान संबधी किसी तरह के कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. शराब पीने से हुए मौत के बाद राज्य का यह पहला मामला है, जिसमें कार्रवाई करते हुए धंधेबाजों के मकान को तोड़ा गया है. 

मुख्य आरोपी सुनीता मैडम के घर से कार्रवाई की शुरुआत

मकानों को तोड़ने की शुरुआत मुख्य धंधेबाज सुनीता मैडम के घर से की गई है. इस दौरान पुलिस ने सुनीता के घर से एक कट्टा भी बरामद किया है. यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग के नेतृत्व में की गई. इस कार्रवाई में किसी तरह का कोई परेशानी न हो इसके लिए डीएसपी, डीसीएलआर, सर्किल इंस्पेक्टर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

हालांकि, जहरीली शराब कांड के बाद जिला प्रशासन द्वारा इलाके का सर्वे कर करीब 1200 से अधिक लोगों को नोटिस कर जमीन संबंधित कागजातों की मांग की थी. हालांकि भारी हंगामे के बाद सिर्फ प्रशासन ने जहरीली शराब कांड के आरोपियों के घर को तोड़ने की बात कही थी. 

जिन धंधेबाजों के मकानों को तोड़ा गया है, उसमें सुनीता देवी उर्फ मैडम, सूरज कुमार, नगीना चौधरी, संतोष चौधरी, अंडा चौधरी, देवानंद पासवान, आकाश पासवान, विकास पासवान, जितेंद्र कुमार उर्फ बोकरा, कारू पासवान, जितेंद्र चौधरी, रंजीत पासवान, पुकार विंद, चिंटू कुमार, पंकज पंडित, संजय पासवान उर्फ भोमा, मीना देवी उर्फ बुढिया, मितु चौधरी और चंदन पासवान के घर शामिल है. ये लोग अवैध रूप से पहाड़ी इलाके में घर बना कर रह रहे थे.

Web Title: Bihar: Bulldozers ran on 19 houses of liquor mafia in Nalanda including Sunita Madam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे