BSEB Bihar Boards Results 2018: जानिए कब आएंगे बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, biharboard.ac.in पर जानें पूरी डिटेल
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 20, 2018 15:26 IST2018-04-18T15:42:06+5:302018-04-20T15:26:06+5:30
BSEB Bihar Boards Results 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं( इंटरमीडिएट) के परिणामों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ताजा खबरों के मुताबिक बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की स्कैनिंग पूरी कर ली गई है।

BSEB Bihar Boards Results 2018
पटना, 18 अप्रैल: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं( इंटरमीडिएट) के परिणामों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ताजा खबरों के मुताबिक बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का स्कैनिंग पूरी कर ली गई है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी रिजल्ट की तिथि व समय को लेकर बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है। वहीं खबरों पर ध्यान दें तो परीक्षा देने वाले छात्रों को नतीजों के लिए एक महीने का ओर इंतजार करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी, जबकि इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया था कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके बाद मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि परीक्षा की कॉपियां जांच करने में देरी हुई है, जिसके कारण रिजल्ट इस महीने आने का कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि इस संबंध में बिहार बोर्ड ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
हालांकि सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि बिहार बोर्ड के रिजल्ट 20 मई को आ सकते हैं। जिसे आप बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in. पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसे देखें बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं( इंटरमीडिएट) के परिणाम
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।