बिहार बोर्ड का अजब कारनाम, इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्याकंन करेंगे 'Virgin' और 'Beloved' शिक्षक

By एस पी सिन्हा | Published: February 24, 2022 05:22 PM2022-02-24T17:22:01+5:302022-02-24T17:24:45+5:30

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अनुमोदित सूची में शिक्षक को बीलव्ड कुमारी मूनलाइट, कुमारी फंड, कुमारी पॉइंट, कुमारी वर्जिन, इंटरटेनमेंट कुमार और ग्रीटिंग्स के नामों का प्रतिनियुक्ति पत्र भेजा गया, लेकिन ऐसे किसी शिक्षक के नाम सारण जिले में नही है।

bihar board appointed virgin and beloved named teacher to evaluate intermediate exam copies | बिहार बोर्ड का अजब कारनाम, इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्याकंन करेंगे 'Virgin' और 'Beloved' शिक्षक

बिहार बोर्ड का अजब कारनाम, इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्याकंन करेंगे 'Virgin' और 'Beloved' शिक्षक

Highlights26 फरवरी से सारण जिले में शुरू होने वाले इंटर परीक्षा की कॉपियां के जांच में लगाए गए शिक्षकशिक्षकों में बीलव्ड कुमारी मूनलाइट, कुमारी फंड, कुमारी पॉइंट, कुमारी वर्जिन, इंटरटेनमेंट कुमार जैसे नाम शामिल

पटना: बिहार बोर्ड का एक अजब कारनामा सामने आया है, जिसमें इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए बीलव्ड शिक्षक और वर्जिन शिक्षक की प्रतिनियुक्ति का पत्र जारी किया गया है। मूल्यांकन ड्यूटी में लगाए गए नामों को देखने के बाद शिक्षा विभाग के काबिलियत पर सभी दंग रह जा रहे हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अनुमोदित सूची में शिक्षक को बीलव्ड कुमारी मूनलाइट, कुमारी फंड, कुमारी पॉइंट, कुमारी वर्जिन, इंटरटेनमेंट कुमार और ग्रीटिंग्स के नामों का प्रतिनियुक्ति पत्र भेजा गया, लेकिन ऐसे किसी शिक्षक के नाम सारण जिले में नही है। बावजूद इसके उनकी ड्यूटी लगा दी गई है।

26 फरवरी से सारण जिले में शुरू होने वाले इंटर कॉपियां के जांच में लगाए गए शिक्षकों की बिहार बोर्ड से अनुमोदित सूची में यह मामला सामने आने के बाद हलचल है। प्रतिनुक्ति पत्र में अंकित शिक्षक किसी भी विद्यालय में उपलब्ध नही हैं। बताया जाता है कि इस अनुमोदित सूची में ऐसे 35 से अधिक नाम शामिल हैं, हालांकि जांच के बाद इसकी संख्या अधिक होने का अनुमान हैं।

अनुमोदित सूची में अभी तो 35 से अधिक टीचर के नाम चिन्हित किए गए हैं। पूरी सूची का बेहतर ढंग से अवलोकन किया जाए तो और भी मामले सामने आ सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड ने डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) के कार्यालय से भेजी गई शिक्षकों की सूची को अनुमोदित कर उनको प्रतिनियुक्ति पत्र हस्तगत कराने के लिए भेजा है।

इस संबंध में डीईओ ने बताया कि बिहार बोर्ड को भेजी गई सूची के अवलोकन पर स्थिति स्पष्ट हो गई। जिले से भेजे गए नामों में कोई गडबडी नहीं हुई है। सूची में शामिल रोचक नाम जिनके आस्तित्व नहीं है। उनमें औरा वर्जिन, कुमारी टैलेंट पांडेय, कुमारी मूनलाइट, कुमारी होप, कुमारी क्वीन, कुमारी औसपीसीएस, नॉलेज लाइट, नॉलेज गोट्स, किलर कुमार लियोन, कुमार ओम लाइट, कुमारी औरा, जय लाइट पंडित, इन ह्यूमन ऑफरिंग, फोरमैन कुमारी, जेंटल चौधरी, हॉप समेत 35 से अधिक नाम शामिल हैं।

Web Title: bihar board appointed virgin and beloved named teacher to evaluate intermediate exam copies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे