Bihar Board 12th Result 2025: बारहवीं में कुल 11,07,213 छात्र-छात्राएं हुए सफल, तीनों संकायों में लड़कियों ने किया टॉप

By एस पी सिन्हा | Updated: March 25, 2025 16:04 IST2025-03-25T16:01:52+5:302025-03-25T16:04:51+5:30

इस साल परीक्षा में कुल 12.92 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 11,07,213 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। परीक्षा में कुल 86.50 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 1,72,869 छात्र असफल यानी फेल हो गए हैं।

Bihar Board 12th Result 2025: A total of 11,07,213 students were successful, girls topped in all three faculties | Bihar Board 12th Result 2025: बारहवीं में कुल 11,07,213 छात्र-छात्राएं हुए सफल, तीनों संकायों में लड़कियों ने किया टॉप

Bihar Board 12th Result 2025: बारहवीं में कुल 11,07,213 छात्र-छात्राएं हुए सफल, तीनों संकायों में लड़कियों ने किया टॉप

Highlightsपश्चिम चंपारण की बेतिया की रहने वाली प्रिया जायसवाल साइंस टॉपर बनीं हैंजायसवाल ने कुल 500 में 484 नंबर पाकर पहला स्थान हासिल किया हैअंकिता कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया, रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में पहला स्थान हासिल किया

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं यानी इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। इस साल परीक्षा में कुल 12.92 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 11,07,213 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। परीक्षा में कुल 86.50 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। परीक्षा में 1,72,869 छात्र असफल यानी फेल हो गए हैं। साइंस में 89.50 प्रतिशत, कॉमर्स में 94.77 प्रतिशत और आर्ट्स में 82.75 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है।

पश्चिम चंपारण की बेतिया की रहने वाली प्रिया जायसवाल साइंस टॉपर बनीं हैं। प्रिया जायसवाल ने कुल 500 में 484 नंबर पाकर पहला स्थान हासिल किया है। इधर अंकिता कुमारी ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया और रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में पहला स्थान हासिल किया। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.7 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि, कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77 फीसदी सफल रहे। 

वहीं, साइंस स्ट्रीम में 89.66 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 अंक (94.6 फीसदी) प्राप्त कर टॉपर बने। कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर्स रोशनी कुमारी रही हैं, जिन्होंने 475 अंक (95 फीसदी) हासिल किए हैं। रौशनी कुमारी वैशाली स्थित जेएल कॉलेज, हाजीपुर की छात्रा रही है। जबकि अंकिता राजकीयकृत वीएन उच्च विद्यालय, सेहन की छात्रा है। 

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट सबसे पहले जारी हो गया है। इस साल भी सीबीएसई, यूपी, एमपी, राजस्थान समेत हर बोर्ड रिजल्ट के मामले में पीछे रह गया है। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच हुई थी और आज, 25 मार्च को इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 

इस हिसाब से सिर्फ 27 दिनों में बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी हो गया है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा में लगभग 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,50,466 छात्र और 6,41,847 छात्राएं शामिल हुए थे। यह परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

Web Title: Bihar Board 12th Result 2025: A total of 11,07,213 students were successful, girls topped in all three faculties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे