बिहार: पटना हाईकोर्ट पहुंचा भागलपुर पुल हादसे का मामला, स्वतंत्र जांच के लिए जनहित याचिका दायर

By अंजली चौहान | Published: June 6, 2023 11:20 AM2023-06-06T11:20:22+5:302023-06-06T11:24:25+5:30

पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें रविवार को बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।

Bihar Bhagalpur bridge accident case reaches Patna High Court PIL filed for independent investigation | बिहार: पटना हाईकोर्ट पहुंचा भागलपुर पुल हादसे का मामला, स्वतंत्र जांच के लिए जनहित याचिका दायर

photo credit: twitter

Highlightsभागलपुर में पुल गिरने को लेकर पीआईएल दायर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्वतंत्र जांच की मांग की गई है करोड़ों की लागत से बना ये पुल दो बार गिर चुका है

पटना: बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के भरभरा कर गिरने का मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है। अदालत में एक जनहित याचिका दायर कर पुल गिरने की जांच को लेकर स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर ने अपनी रिट याचिका में पुल निर्माण में शामिल एसपी सिंगला कंपनी के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई के बजाय एक स्वतंत्र जांच की मांग की है। 

गौरतलब है कि याचिका में पुल गिरने से सरकारी खजाने को हुए हजारों करोड़ के नुकसान की वसूली की भी मांग की गई है। दरअसल, बीते रविवार को भागलपुर स्थित अगुवानी-सुल्तानगंज पुल अचानक गिर गया। इतने बड़े पुल के गिरने से वहां दहशत फैल गई।  

सरकार द्वारा इस पुल को बनाने में हजारों करोड़ों की रकम का इस्तेमाल हुआ था लेकिन पुल के इस तरह गिरने पर इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुल गिरने के बाद से बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। सत्ता में मौजूद नीतीश सरकार और विपक्ष की बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। 

इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पुल को गिराने का आरोप लगाया। तेज प्रताप यादव ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा,"पुल को भाजपा ने ध्वस्त कर दिया है। हम पुल बना रहे हैं और वे इसे गिरा रहे हैं।"

बीजेपी ने ऑडिट जांच की मांग की 

दूसरी ओर, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिरने के बाद बिहार में सभी निर्माणाधीन पुलों के ऑडिट की मांग की। ऑडिट की कमी को दोष देते हुए रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि यह दूसरी बार पुल ढह गया है यह एक साजिश है पहली बार गिरने पर क्या किया गया था पुल बनाने वाली कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई थी?

नीतीश कुमार बिहार को भूल विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। अगर दूसरी बार कोई पुल गिरता है तो चिंता की बात है सभी निर्माणाधीन पुलों का ऑडिट होना चाहिए। 

नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए

बता दें कि पुल गिरने के बाद लगातार इसकी जांच की मांग की जा रही। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल के ढहने के मामले में और अधिकारियों से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने को कहा।

नीतीश कुमार ने सोमवार को अधिकारियों को गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के खराब निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। यह पुल पिछले साल भी गिर गया था इससे संबंधित अधिकारियों को नीतीश कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: Bihar Bhagalpur bridge accident case reaches Patna High Court PIL filed for independent investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे