मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप: आज लेफ्ट-राजद-कांग्रेस का बिहार बंद, विपक्ष ने माँगा नीतीश का इस्तीफा
By भारती द्विवेदी | Updated: August 2, 2018 11:03 IST2018-08-02T11:03:55+5:302018-08-02T11:03:55+5:30
विपक्षी पार्टियों के बिहार बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। आरा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा में वाम दलों के समर्थको ने ट्रेन रोक रखा है तो कई जगहों पर सड़क यातायात भी पूरी तरह से बाधित किया गया है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप: आज लेफ्ट-राजद-कांग्रेस का बिहार बंद, विपक्ष ने माँगा नीतीश का इस्तीफा
नई दिल्ली, 2 अगस्त: बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर विपक्षी पार्टियों ने आज बंद का आह्नान किया है। मुजफ्फरपुर में वाम दल के नेताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया है। वाम दल के बिहार बंद को मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का (राजद) और कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है। इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही हैं।
Left parties and groups protest against #Muzaffarpur shelter home case in Patna. Bihar bandh has been called by Left parties and the protest supported by RJD pic.twitter.com/hqG0n7lddm
— ANI (@ANI) August 2, 2018
विपक्षी पार्टियों के बिहार बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। आरा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा में वाम दलों के समर्थको ने ट्रेन रोक रखा है तो कई जगहों पर सड़क यातायात भी पूरी तरह से बाधित किया गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में मुम्बई की संस्थान टाटा साइंस ऑफ इंस्टीट्यूट ने बिहार के शेल्टर होम को लेकर एक सोशल ऑडिट रिपोर्ट पेश किया था। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि मुजफ्फरपुर के बालिक गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण किया गया है। फिर लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण की बात की पुष्टि हुई है। मामला बढ़ने के बाद राज्य के समाज कल्याण विभाग 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!