बिहार विधानसभाः अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दिखाए तल्ख तेवर, विपक्ष के विधायकों को फटकार
By एस पी सिन्हा | Updated: November 30, 2021 17:43 IST2021-11-30T17:41:38+5:302021-11-30T17:43:24+5:30
Bihar Assembly: शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर राजद विधायक भाई वीरेन्द्र शोर-गुल करने लगे. इस दौरान उन्होंने आसन पर भी सवाल खडे़ किये. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा गुस्से में आ गये.

प्रश्नकाल के दौरान भाई वीरेन्द्र ने शिक्षक नियोजन को लेकर सवाल पूछा. (फाइल फोटोः बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हाः
पटनाः बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा-माले विधायकों ने सदन में पोस्टर लहराये. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा गुस्से में आ गये और मार्शल को आदेश दिया कि विधायकों के सभी पोस्टर ले लें.
वहीं आसन ने राजद विधायक भाई वीरेन्द्र को सीमा में रहने की चेतावनी दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई.वहीं, विधानसभा अध्यक्ष के आदेश के बाद सदन में तैनात मार्शलों ने पोस्टर लहरा रहे सभी विधायकों से पोस्टर ले लिया. प्रश्नकाल के दौरान भाई वीरेन्द्र ने शिक्षक नियोजन को लेकर सवाल पूछा.
शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर राजद विधायक भाई वीरेन्द्र शोर-गुल करने लगे. इस दौरान उन्होंने आसन पर भी सवाल खडे़ किये. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा गुस्से में आ गये. उन्होंने भाई वीरेन्द्र को चेतावनी देते हुए कहा कि यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
अगर अपने आप में सुधार नहीं किया तो कार्रवाई करेंगे. आपने अब तक दो बार यह हरकत किया है. तीसरी बार किया तो विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे. अध्यक्ष के सख्त रुख के बाद भाई वीरेन्द्र सीट पर बैठ गये. हालांकि सीट पर बैठे-बैठे भी वो शोर-गुल करते रहे.