बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख पीएम मोदी का शुरू हो चुका है बिहार में धुआंधार दौरा, 29 और 30 मई के बाद फिर 20 जून को आएंगे बिहार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 27, 2025 19:09 IST2025-05-27T19:09:12+5:302025-05-27T19:09:39+5:30

पीएम मोदी अब जून में फिर बिहार आने वाले हैं। इस संबंध में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी एक बार फिर 20 जून को बिहार आएंगे। 

Bihar assembly polls near, PM Modi started his whirlwind tour of Bihar, after 29 and 30 May, he will come to Bihar again on 20 June | बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख पीएम मोदी का शुरू हो चुका है बिहार में धुआंधार दौरा, 29 और 30 मई के बाद फिर 20 जून को आएंगे बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख पीएम मोदी का शुरू हो चुका है बिहार में धुआंधार दौरा, 29 और 30 मई के बाद फिर 20 जून को आएंगे बिहार

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुआंधार बिहार दौरा शुरू हो चुका है। पीएम मोदी अभी पांचवीं बार दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 29 और 30 मई को पीएम मोदी बिहार में रहेंगे। वहीं पीएम मोदी के मई के बिहार दौरे से पहले ही उनका एक और बिहार दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी अब जून में फिर बिहार आने वाले हैं। इस संबंध में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी एक बार फिर 20 जून को बिहार आएंगे। 

दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि यह लगातार दौरा इस बात का संकेत है कि बिहार भाजपा और प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को शाम 5 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। 

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मोदी शेखपुरा मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय तक एक भव्य रोड शो में भाग लेंगे। पटना की सड़कों पर 32 स्थानों पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और एनजीओ द्वारा स्वागत मंच बनाए जाएंगे, जहां आम जनता प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेगी। पूरे शहर में उत्साह का माहौल है और लाखों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। 

प्रधानमंत्री 30 मई को सुबह 10 बजे शाहाबाद क्षेत्र के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया गया है।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आम लोग हाथ में तिरंगा लेकर "ऑपरेशन सिंदूर" के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देंगे। 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक बैनर के तहत नहीं, बल्कि आम लोगों की ओर से होगा। वहीं जून में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार आएंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे से सियासी हलचल तेज है। पीएम मोदी का दौरा कहीं ना कहीं विपक्ष को टेंशन दे रहा है। 

इस बीच पटना में पीएम मोदी का रोड शो को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक लगभग 45 मिनट का भव्य रोड शो करेंगे। यह रोड शो डुमरा चौकी, नेहरू पथ, आयकर गोलंबर होते हुए कौर चंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक जाएगा। शहर में रोड शो को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी के रोड शो के लिए पटना में 200 मजिस्ट्रेट और 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रोड शो के रास्ते में आने वाली ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती की जाएगी। 

इसके अलावा यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा न आए। जिला प्रशासन और पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक की है। मंगलवार को एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) की टीम भी पटना पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेगी और अंतिम सुरक्षा खाका तैयार करेगी। 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हवाई अड्डा, कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और आस-पास के इलाकों में क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल), स्नाइपर्स, काउंटर-असॉल्ट टीमें, खुफिया एजेंसियां और एटीएस को तैनात किया गया है। वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर भी गहन जांच का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि रोड शो के मार्ग में बैरिकेडिंग और सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं।

Web Title: Bihar assembly polls near, PM Modi started his whirlwind tour of Bihar, after 29 and 30 May, he will come to Bihar again on 20 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे