बिहार विधानसभा चुनावः सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार, लालू ने रोकी थी श्री राम रथ यात्रा?, पोस्टर वार से लालू परिवार पर तीखा हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: April 10, 2025 18:03 IST2025-04-10T17:54:41+5:302025-04-10T18:03:03+5:30

Bihar Assembly Elections: पोस्टर में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की तस्वीर है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि ‘सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार। लालू ने रोकी थी श्री राम रथ यात्रा।

Bihar Assembly Elections not forget enemies Sanatan Lalu stopped Shri Ram Rath Yatra Sharp attack Lalu family through poster war | बिहार विधानसभा चुनावः सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार, लालू ने रोकी थी श्री राम रथ यात्रा?, पोस्टर वार से लालू परिवार पर तीखा हमला

file photo

Highlightsतेजस्वी ने राम मंदिर का उड़ाया था मजाक। अत्याचार जानने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें।जंगलराज से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया गया है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सभी दल एक-दूसरे के ऊपर लगातार हमला कर रहे हैं। पार्टियों और नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। एक तरफ एनडीए और महागठबंधन नेताओं में जहां जुबानी जंग तेज होने लगी है। वहीं दूसरी ओर पोस्टर वार भी खूब हो रहा है। पोस्टर का जवाब पोस्टर के जरिए दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जदयू ने राजद दफ्तर के सामने पोस्टर लगा कर लालू परिवार पर हमला बोला है। पोस्टर में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की तस्वीर है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि ‘सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार। लालू ने रोकी थी श्री राम रथ यात्रा।

तेजस्वी ने राम मंदिर का उड़ाया था मजाक। जंगल राज के अत्याचार जानने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें। इस पोस्टर में राजद सरकार के जंगलराज का जिक्र किया गया है। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही ‘भूलेगा नहीं बिहार’ नाम से एक पेज खुलता है। इस पेज पर राजद सरकार के दौरान जंगलराज से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया गया है।

क्यूआर कोड लगे पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाए गए हैं। इसी बीच बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स भी चल रही है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला था। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बिहार के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया साथ ही नीतीश सरकार पर हमला बोला था।

Web Title: Bihar Assembly Elections not forget enemies Sanatan Lalu stopped Shri Ram Rath Yatra Sharp attack Lalu family through poster war

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे