पटना, 10 नवंबर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार हो रही मतगणना के प्रारंभिक रूझानों के अनुसार 119 सीटों में से राजग 60 सीटों पर आगे चल रही है जबकि विपक्षी महागठबंधन 53 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में से यह जानकारी मिली है।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रारंभिक रूझानों में भाजपा 31 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 24 सीट और वीआईपी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
महागठबंधन से राजद 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भाकपा 1 सीट, भाकपा-माले 6 सीट और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है।
बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम एक सीट पर आगे चल रही है जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।