Bihar Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव में जुटिए, भाजपा कोटे के मंत्री जनता दरबार लगाएं, दिलीप जायसवाल ने जारी किया फरमान

By एस पी सिन्हा | Updated: July 30, 2024 18:05 IST2024-07-30T18:01:38+5:302024-07-30T18:05:13+5:30

Bihar Assembly Elections 2025:भाजपा नेता आरसीपी सिंह के बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि सब कुछ काला हो, उसमें कुछ उजाला आ जाए तो बहुत अच्छा लगता है।

Bihar Assembly Elections 2025 live update Dilip Jaiswal issued order Engage polls chunav vidhan shabha BJP quota ministers hold Janata Darbar | Bihar Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव में जुटिए, भाजपा कोटे के मंत्री जनता दरबार लगाएं, दिलीप जायसवाल ने जारी किया फरमान

file photo

Highlightsभाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री दरबार लगाएंगे।विदेशी आदमी के बारे में बात करने से क्या फायदा?गांव देहात का आदमी है कोई विदेशी नहीं?

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी संभालते ही डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने अपनी सियासी सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार को उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री दरबार लगाएंगे। जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार लगाते हैं उसी तर्ज पर मंत्री लोगों की फरियाद सुनेंगे और उसका तुरंत निदान निकालेंगे। बिहार सरकार के कौन मंत्री किस दिन यहां बैठेंगे और कार्यकर्ताओं और लोगों की शिकायतें सुनेंगे, यह तय किया जा रहा है।

वहीं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए दिलीप जायसवाल कहा कि जब बिहार में सदन चलता है तब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश में रहते हैं और इसी तरह कब देश और कब विदेश में राहुल गांधी रहेंगे यह बताना मुश्किल है। ये लोग विदेशी आदमी हैं। विदेशी आदमी के बारे में बात करने से क्या फायदा?

हम लोग तो देसी आदमी हैं, गांव देहात का आदमी है कोई विदेशी नहीं? हम देश में ही रहते हैं विदेश में नहीं रहते। वहीं भाजपा नेता आरसीपी सिंह के बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर उठाये गये सवाल का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि सब कुछ काला हो, उसमें कुछ उजाला आ जाए तो बहुत अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में हम पुलिस का डर बढ़ा देंगे। आपको पता चल जाएगा एक सप्ताह में आपको पता लग जाएगा कि हम एक्सीलेटर दबाने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर सुनवाई पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरक्षण को लेकर मीडिया में कुछ गलत बातें प्रसारित की जा रही है। होता क्या है कि कुछ राजनीतिक लोग बुद्धि विहीन है।

सुप्रीम कोर्ट में कल आरक्षण के मुद्दे को लेकर सुनवाई होनी थी। कोर्ट में हम लोगों ने सरकार की ओर से कहा कि आप तब तक हाई कोर्ट के आदेश को स्टे कर दीजिए। सरकार बहुत चिंतित थी। उसको लेकर के सुनवाई हुई लेकिन स्टे करते रहिए, लेकिन कोर्ट ने कहा कि हम सितंबर में सुनवाई करके तब इस पर अपना फैसला लेंगे।

यह तो हमारी चिंता है। हम भी चाहते थे कि तब तक के लिए स्टे हो जाए। जब सुनवाई होगी तब सरकार अपना पूरा पक्ष अपनी ताकत से रखेगी। जितने भी एडवोकेट हैं उन्हें हम सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे और जो पिछड़ों को न्याय मिलना चाहिए वह जरूर मिलेगा।

Web Title: Bihar Assembly Elections 2025 live update Dilip Jaiswal issued order Engage polls chunav vidhan shabha BJP quota ministers hold Janata Darbar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे