बिहार विधानसभा चुनावः जदयू ने लालू परिवार पर जारी किया वेबसाइट वार, लिखा-फुलवरिया से होटवार

By एस पी सिन्हा | Published: November 2, 2020 09:43 PM2020-11-02T21:43:14+5:302020-11-02T21:44:30+5:30

मंत्री नीरज कुमार और जदयू नेता अजय आलोक ने वेबसाइट को लांच किया है. इसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया है, जिनसे उनके राजनैतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था. 

Bihar assembly elections 2020 rjd jdu lalu yadav cm nitish kumar phulwariyatohotwar | बिहार विधानसभा चुनावः जदयू ने लालू परिवार पर जारी किया वेबसाइट वार, लिखा-फुलवरिया से होटवार

बिहार को फिर से उसी काल में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. ये बिहार की जनता देख पाए उसके लिए ये वेबसाइट है. (file photo)

Highlightsदूसरी तरफ जदयू के द्वारा लालू प्रसाद यादव पर वेबसाइट चालू किया गया है, जिसमें फुलवरिया से होटवार जेल तक के सफर के बारे में बताएं गया है.बेवसाइट का नाम फुलवरिया से होटवार रखा गया है. ये उसी तर्ज में रखा गया है जैसे लालू यादव की किताब’ गोपालगंज टू रायसीना’ थी.तेजस्वी यादव को वंशानुगत रोग भ्रष्टाचार और अपराध है. इनसे इनका पुराना नाता है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर काफी जोरों पर है. एक तरफ जहां राजद के द्वारा हमला किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जदयू के द्वारा लालू प्रसाद यादव पर वेबसाइट चालू किया गया है, जिसमें फुलवरिया से होटवार जेल तक के सफर के बारे में बताएं गया है.

जदयू ने अपने वेबसाइट पर विपक्षी दल राजद के काले कारनामों को अपलोड किया है. वेबसाइट में लालू यादव के गांव फुलवरिया से लेकर होटवार जेल की यात्रा को विस्तार से बताया गया. मंत्री नीरज कुमार और जदयू नेता अजय आलोक ने वेबसाइट को लांच किया है. इसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया है, जिनसे उनके राजनैतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था. 

सूबे के सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने राजद को जवाब देने के लिए आज http://phulwariyatohotwar.com लॉन्च करते हुए लालू के परिवार की सच्चाई वेबसाइट के जरिये लोगों के सामने रखी है. इस बेवसाइट का नाम फुलवरिया से होटवार रखा गया है. ये उसी तर्ज में रखा गया है जैसे लालू यादव की किताब’ गोपालगंज टू रायसीना’ थी.

लालू यादव के फुलवरिया का शुरुआती जीवन, फिर उनका राजनीति में प्रवेश, राजनीति में रहते घोटाले, परिवार को बढावा, चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध और अंत मे रांची के होटवार में जाना, ये सभी जानकारी इस वेबसाइट में उपलब्ध है. इससे पहले जदयू ने लालू यादव के दोनों पुत्रों पर जमीन अपने नाम लिखवाने और उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथपत्र में नहीं देने का आरोप लगाया था.

आरोप लगाया गया था कि तेजस्वी यादव ने अपना नाम बदलकर जो जमीन अपने नाम लिखवाई है, उसकी जानकारी चुनाव आयोग के शपथ पत्र में क्यों नहीं दी? इसको लेकर जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मिलकर इसकी शिकायत भी करेगा. जदयू नेता व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जो होटवार इंजन का राजनैतिक और पारिवारिक वारिस है. धारा 420 का आरोपी है. कैदी नंबर 3351 के बेटा है. उनके सारे कारनामों का लेखा जोखा है. इस वेबसाइट में अब नई पीढ़ी के लोग भी सब देख पाएंगे.

भ्रष्टाचार के जो राजकुमार है तेजस्वी इनका डीएनए अपराध का है. ये 420 के आरोपी हैं. इन्होंने बलात्कार के आरोपी को टिकट दे दिया. उसके प्रचार के लिए गए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को वंशानुगत रोग भ्रष्टाचार और अपराध है. इनसे इनका पुराना नाता है.

आप संपत्ति के वारिस हो राजनीति के वारिस हो तो अपराध के वारिस कैसे नहीं होंगे? ये देश के इकलौते विपक्षी नेता हैं जिन पर 420 का केस चल रहा है. ये राजनीति को बदनाम करने वाली बात है. अपराध आज भी आप कर रहे हैं. बिहार को फिर से उसी काल में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. ये बिहार की जनता देख पाए उसके लिए ये वेबसाइट है.

Web Title: Bihar assembly elections 2020 rjd jdu lalu yadav cm nitish kumar phulwariyatohotwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे