लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections 2020: राहुल गांधी बोले-पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने बिहार को बर्बाद कर दिया, किसान, खेत और खलिहान बर्बाद

By एस पी सिन्हा | Updated: October 28, 2020 21:32 IST

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार आपलोगों के बीच आए थे और बोले थे कि यहां चीनी मिल लगेगा और उसके चीनी से आपके साथ चाय पिएंगे. लेकिन क्या वह वाल्मीकिनगर लोगों के साथ चाय पीने के लिए आए? उन्होंने नए कृषि कानून, कोरोना में सरकार की नाकामी व रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री मोदी और यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया है.नौजवान देश को रास्ता दिखाए. उन्होंने वचन देते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार सबकी सरकार होगी. सभाओं के जरिए राहुल ने बिहार की जनता से महागठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगा.

पटनाः कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में जमकर गरजते हुए एनडीए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया है.

जिसके कारण आज किसानों की स्थिति खराब हो गई है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार आपलोगों के बीच आए थे और बोले थे कि यहां चीनी मिल लगेगा और उसके चीनी से आपके साथ चाय पिएंगे. लेकिन क्या वह वाल्मीकिनगर लोगों के साथ चाय पीने के लिए आए? उन्होंने नए कृषि कानून, कोरोना में सरकार की नाकामी व रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार का युवा, नौजवान देश को रास्ता दिखाए. उन्होंने वचन देते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार सबकी सरकार होगी. तब बिहार के लोग एक साथ मिलकर हिंदुस्तान को 'विकास' समझाएंगे. राहुल की पहली सभा पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में हुई तो दूसरी दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में. इन दोनों सभाओं के जरिए राहुल ने बिहार की जनता से महागठबंधन की सरकार के लिए समर्थन मांगा.

अपने भाषण में राहुल ने एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कडे़ प्रहार किए. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया तो मुझे दुख हुआ, मगर पंजाब और बिहार के युवा के दिल में चुभता है कि वो भाषणा देते हैं, पर देश की सबसे समस्या रोजगार के बारे में कुछ नहीं कहते.

प्रधानमंत्री मोदी अगर यह कह दे कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर यह कह दे कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है तो भीड उन्हें भगा देगी. राहुल गांधी ने कहा कि शहर का सहारा गांव होता है, गांव का सहारा किसान होता है और किसान का सहारा उसका खेत होता है. खेत और किसान के बिना शहर नहीं चल सकता है. यह हिन्दुस्तान की सच्चाई है. 

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे के मौके पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जा रहा है. खुशी की बात नहीं है, दुख की बात है. कारण क्या है..? कारण ये है कि जो नीतीश जी ने बिहार के साथ 2006 में किया, वो आज नरेंद्र मोदी जी पंजाब, हरियाणा और पूरे हिन्दुस्तान के साथ कर रहे हैं. राहुल गांधी ने तीन नए कृषि कानूनों का हवाला देकर कहा कि पंजाब में आज दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री, अंबानी और अडानी के पुतले जलाए जा रहे हैं. 

कृषि कानूनों को देश के किसानों के खेतों पर आक्रमण बताया

उन्होंने कृषि कानूनों को देश के किसानों के खेतों पर आक्रमण बताया. उन्होंने कहा हिंदुस्तान को खड़ा करना है तो लड़ाई बिहार से शुरू करनी होगी. रोजगार को लेकर राहुल ने कहा कि बिहार में रोजगार नहीं है. यहां के नौजवान, श्रमिक दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. जबकि यहां कोई कमी नहीं. कमी है तो नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में हैं. ये दोनों जनता से सच नहीं बताते. 

राहुल गांधी ने कहा के प्रधानमंत्री पहले दो करोड़ रोजगार देने की बात करते थे. अब नहीं करते. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को अपने अनाज का सही से दाम नहीं मिल रहा है. जिसके कारण बिहार के युवाओं को अपना राज्य छोडना पड़ रहा है क्योंकि बिहार को कर नष्ट कर दिया है. 

किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों को बरबाद करने के लिए लगाया गया

लॉकडाउन को लेकर भी राहुल ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नोटबंदी की तरह किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों को बरबाद करने के लिए लगाया गया. उन्होंने मोदी पर अपने पूंजीपतियों के तीन लाख पचास हजार करोड का कर्ज माफ करने के आरोप भी लगाए. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव नया विजन देना चाहते हैं. कांग्रेस उनके साथ है. उन्होंने कहा कांग्रेस रोजगार देना जानती है. किसानों का कर्ज माफ करना जानती है. देश के विकास को दिशा देना जानती है. सिर्फ एक चीज नहीं जानती और वह है झूठ बोलना. झूठ में हम उनका मुकाबला नहीं कर सकते. राहुल ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार देश को रास्ता दिखाए. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सबकी सरकार होगी और तब बिहार के लोग एक साथ मिलकर देश को विकास का मतलब समझाएंगे. 

राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी जब दुनिया की शक्ति इंग्लैंड से लड़ने जा रहे थे तो वह हरियाणा और केरल नहीं गए वह बिहार के चंपारण आए क्योंकि उनको मालूम था. वह हिन्दुस्तान के बारे में जनता थे. अगर लडाई शुरू होगी तो वह चंपारण से होगी.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020राहुल गांधीनरेंद्र मोदीनीतीश कुमारतेजस्वी यादवआरजेडीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें