Bihar assembly elections 2020: सीएम नीतीश ने युवाओं पर फेंका चुनावी पांसा, कहा-इंटर पास करने पर 25000 और स्नातक में 50 हजार देंगे
By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2020 16:11 IST2020-10-22T16:11:42+5:302020-10-22T16:11:42+5:30
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कहा. इससे पहले मुख्यमंत्री जी लड़कियों को यह राशि देने का वादा कर चुके हैं लेकिन अब यह राशि लड़कों में भी वितरित की जाएगी.

नीतीश कुमार ने लोगों को भरोसा दिया कि आपके सहयोग से फिर से सरकार बनेगी और बाकी तमाम योजनाओं को लागू करेंगे.
पटनाः बिहार में लड़कियों के साथ-साथ अब लड़कों को भी इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपए दिए जायेंगे.
यह ऐलान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कहा. इससे पहले मुख्यमंत्री जी लड़कियों को यह राशि देने का वादा कर चुके हैं लेकिन अब यह राशि लड़कों में भी वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लड़के परेशान ना हो पहले लड़कियों के लिए काम करेंगे और आगे फिर लड़कों के लिए भी करेंगे.
इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनी तो और भी बहुत सारे योजनाओं को लागू करेंगे और मौका मिला तो और भी बिहार के तेजी से विकास के लिए कार्य करेंगे. चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है. पति-पत्नी को काम करने का 15 साल तक मौका मिला लेकिन कुछ नहीं किया.
उन्होंने आगे कहा कि पहले जब काम करने का मौका मिला तो कितना बुरा हाल किया, आगे काम करने की जो बात कर रहे उन्हें काम करने का कोई अनुभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे काम करने का मौका मिला तो आगे और भी तेजी से विकास काम करेंगे. नीतीश कुमार ने लोगों को भरोसा दिया कि आपके सहयोग से फिर से सरकार बनेगी और बाकी तमाम योजनाओं को लागू करेंगे.
विकास के जयकारों और @NitishKumar जी के समर्थन में उमड़ता जनसैलाब; जनता माननीय नीतीश जी को ही चाहती है, पारू जनसभा में उमड़े जनसमर्थन ने विरोधियों को पूर्वाभास करवा दिया कि जनता उनके झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है।#7Nishchay2#VoteForNitish#परखा_है_जिसको_चुनेंगे_उसी_कोpic.twitter.com/etxKrbosv0
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 22, 2020