Bihar assembly elections 2020: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बिगड़े बोल, हारे तो कश्मीर बन जाएगा बिहार, सारे आतंकी लेंगे पनाह
By एस पी सिन्हा | Updated: October 13, 2020 20:50 IST2020-10-13T20:50:24+5:302020-10-13T20:50:24+5:30
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की बिहार में एनडीए की हार हुई तो राज्य को कश्मीर बना दिया जायेगा. सारे आतंकी बिहार में पनाह ले लेंगे.

राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौरा भी शुरू हो गया है. (file photo)
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में सियासी पारा गर्माने लगा है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौरा भी शुरू हो गया है.
इसी कड़ी में आज वैशाली जिले के महनार में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की बिहार में एनडीए की हार हुई तो राज्य को कश्मीर बना दिया जायेगा. सारे आतंकी बिहार में पनाह ले लेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में चीन, पाकिस्तान और आतंकवाद से लेकर राफेल वाले सारे तीर एक के बाद एक दागते दिखे. नित्यानंद राय ने कहा की अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में आ गई तो कश्मीर से जिस आतंकवादियों का हम सफाया कर रहे है. वह बिहार की धरती पर पनाह ले लेगा. विपक्ष में वह सत्ता पाने के लिए आतंकवादियों और पाकिस्तान से समझौता कर सकता है.
वही जब स्थानीय प्रत्याशी और 5 साल विधायक रहे उमेश कुशवाहा की मंच पर बोलने की बारी आई तो विधायक जी सामने बैठी जनता के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते दिखे. वे जनता से कहते रहे 5 साल में अगर गलती हो गई हो तो माफ कर दीजियेगा. लेकिन वोट मुझे ही दीजियेगा.
उन्होंने कहा की महनार में जो काम छूट गया है. उसको पूरा करने का हमको एक मौका दीजिये. आज से सबलोग अपने अपने बूथ पर लगिए. हमसे जो गलती हो गया. उसके लिए हम माफी मांगते हैं. एक बार फिर आशीर्वाद चाहता हूं.