लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनाव: जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, कहा- यदि छह महीने में घोषणा के अनुसार काम नहीं करूंगा तो...'

By एस पी सिन्हा | Updated: September 24, 2020 20:58 IST

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ईश्वर के तुल्य है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो अत्यंत पिछड़ा हो या दलित या फिर फॉरवर्ड हर वर्ग से डिप्टी सीएम बनाएंगे.

Open in App
ठळक मुद्देजाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज चुनावी घोषणा पत्र जारी किया हैपप्पू यादव ने इस बार एफिडेविट के साथ चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच अब पूर्व सांसद और जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, जिसका नाम प्रतिज्ञा पत्र बताया. पप्पू यादव ने इस बार एफिडेविट के साथ चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. बिहार को संवारने के लिए जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) को तीन साल दें. इसके लिए हमने प्रतिज्ञा पत्र बनाया है, जिसमें किये वादों के पूरा करने के लिए शपथ लेता हू.’

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ईश्वर के तुल्य है. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो अत्यंत पिछड़ा हो या दलित या फिर फॉरवर्ड हर वर्ग से डिप्टी सीएम बनाएंगे. इसके साथ ही इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि सरकार बनने के छह महीने के अंदर भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा और बिहार के अंदर बालू माफिया, शिक्षा माफिया जेल के अंदर होंगे. इसके साथ ही पप्पू यादव ने ऐलान किया है कि अगर यदि छह महीने में यह नहीं करूंगा तो सीएम की कुर्सी से रिजाइन कर दूंगा. 

यादव ने इस प्रतिज्ञा पत्र को राजनीति शास्त्र नहीं बल्कि समाज शास्त्र के रूप में देखने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि आपने 30 साल तक दो भाइयों को दिया है, मुझे अपने प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार बिहार को संवारने के लिए तीन साल दें. उन्होंने इस प्रतिज्ञा पत्र में बिहार को विकसित, रोजगार, उन्मुखी और अपराधमुक्त बनाने की शपथ ली है. अमर्त्य सेन के हवाले से बिहार के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थान और मजबूत स्वास्थ्य सेवा की जरूरत बताते हुए इसे पूरा करने का वादा किया गया है. प्रतिज्ञा पत्र में सवाल किया गया है कि तीस वर्षों की क्या लाचारी थी कि बिहार का यह हाल है? उन्होंने फॉरवर्ड-बैकवर्ड, हिन्दू-मुस्लमान और मंडल-कमंडल जैसे शब्दों को बिहार से उखाडने की बात कही है.

प्रतिज्ञा पत्र को ज्ञान, संघर्ष और परिश्रम का दस्तावेज बताते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार की वर्तमान स्थिति को बदलने के लिए ‘जाप’ प्रतिबद्ध है. यादव ने इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को मोटरसाइकिल एवं छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की है. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन की राशि को 4 लाख से बढाकर 10 लाख करने की घोषणा की है. 

उन्होंने कहा है कि लडकियों की शादी के लिए 10 लाख रुपये तक लोन दिलवाऊंगा, कोई ब्याज नहीं लगेंगे. सरकार महीने के 28 तारिख को गरीब को आलू, प्याज, चावल, सरसो तेल देगी. बेटियो से छेडखानी करने वाले को छह महीने में जेल जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भूमिहीन परिवार को मुफ्त में इलाज मिलेगा. सभी तरह के स्कैनिंग मुफ्त होगी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा. इसके साथ ही 1 लाख करोड का इंवेसमेन्ट लाऊंगा. इन्वेस्ट करने वाली कम्पनियों को 4 महीने के अंदर जमीन दूंगा. सीमांचल के अंदर फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे. फॉर्मा इंडस्ट्री हब बनायेंगे. 

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 2 साल के अंदर शिक्षा हब बनाऊंगा. रोजगार मेरी प्राथमिकता होगी. नियोजित, संविदा, वजीत रहित शिक्षकों जैसे शब्द खत्म होंगे. इसके अलावे सभी की परमानेंट नौकरी होगी. संविधा पर नहीं, सीधी नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव के नाम से एनडीए अगडों को डराने का काम न करे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात का बेटा गुजरात जाए यहां बिहार का बेटा ही चलेगा.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०बिहारपप्पू यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण