Bihar Assembly: चुनाव से पहले राजद में भगदड़?, मंत्री अशोक चौधरी बोले- इंतजार कीजिए, कई विधायक टूटेंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: March 1, 2025 17:03 IST2025-03-01T17:02:33+5:302025-03-01T17:03:33+5:30

Bihar Assembly: भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राजद में आंतरिक असंतोष बढ़ रहा है और वहां के नेता घुटन महसूस कर रहे हैं।

Bihar Assembly chunav polls live 2025 Stampede in RJD before elections Minister Ashok Chaudhary said wait, many MLAs will break | Bihar Assembly: चुनाव से पहले राजद में भगदड़?, मंत्री अशोक चौधरी बोले- इंतजार कीजिए, कई विधायक टूटेंगे

photo-ani

Highlightsविधायक पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही इसका असर देखने को मिलेगा। एजाज अहमद ने कहा कि अशोक चौधरी को राजद की चिंता करने की जरूरत नहीं है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी सियासी हलचल के बीच मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा यह दावा किए जाने पर कि राजद में जल्द ही बड़ी टूट होने वाली है के बाद सियासत गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजद में संभावित टूट की अटकलों के बीच विपक्षी दलों की बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच अशोक चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए भाजपा ने इसे राजद के अंदर चल रही कलह का संकेत बताया। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राजद में आंतरिक असंतोष बढ़ रहा है और वहां के नेता घुटन महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि राजद के कई विधायक पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं और जल्द ही इसका असर देखने को मिलेगा। हालांकि, अशोक चौधरी के दावे को खारिज करते हुए राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अशोक चौधरी को राजद की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद संघर्ष और विचारधारा की पार्टी है, जो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर असमंजस में हैं और उनके परिवार के सदस्य विभिन्न पार्टियों में पद हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राठौर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जदयू के दूसरे पंक्ति के नेता अपने राजनीतिक भविष्य की तलाश में भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जदयू जल्द ही भाजपा से अलग होकर अस्तित्व की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी बन जाएगी।

Web Title: Bihar Assembly chunav polls live 2025 Stampede in RJD before elections Minister Ashok Chaudhary said wait, many MLAs will break

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे