Bihar and Karnataka Legislative Councils: भाजपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखिए लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 5, 2020 01:24 PM2020-10-05T13:24:46+5:302020-10-05T13:24:46+5:30

बिहार में विधानसभा के साथ-साथ विधानपरिषद चुनाव हो रहा है। साथ ही कर्नाटक में भी चुनाव हो रहा है।

Bihar and Karnataka Legislative Councils BJP releases first list of candidates | Bihar and Karnataka Legislative Councils: भाजपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखिए लिस्ट

राज्य विधान परिषद की स्नातकों और शिक्षकों के मतदान वाले चार सीटों से उम्मीदवार होंगे। 

Highlightsएन. के. यादव, नवल किशोर यादव, सुरेश राय, नरेंद्र सिंह और चंद्रमा सिंह को बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिये उम्मीदवार घोषित किया है।पांच सीटों में चार सीटें शिक्षकों के मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र और एक सीट स्नातकों के मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र की है। चिदानंद एम गौड़ा, एस वी संकनुर, सुशील जी नमोशी और पुत्तन्ना, कर्नाटक में चार सीटों के लिये पार्टी के उममीदवार घोषित किये गये हैं।

नई दिल्लीः भाजपा ने बिहार और कर्नाटक विधान परिषदों के चुनावों के लिये शनिवार को नौ उम्मीदवारों की घोषणा की। ये चुनाव हर दो साल पर होते हैं।

पार्टी ने एन. के. यादव, नवल किशोर यादव, सुरेश राय, नरेंद्र सिंह और चंद्रमा सिंह को बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिये उम्मीदवार घोषित किया है। इन पांच सीटों में चार सीटें शिक्षकों के मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र और एक सीट स्नातकों के मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र की है।

चिदानंद एम गौड़ा, एस वी संकनुर, सुशील जी नमोशी और पुत्तन्ना, कर्नाटक में चार सीटों के लिये पार्टी के उममीदवार घोषित किये गये हैं। वे राज्य विधान परिषद की स्नातकों और शिक्षकों के मतदान वाले चार सीटों से उम्मीदवार होंगे। 

कर्नाटक के सीरा विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानीय नेता भाजपा में शामिल

कर्नाटक विधानसभा की सीरा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कई स्थानीय नेता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील की उपस्थिति में शनिवार को पार्टी में शामिल हुए। भाजपा ने भरोसा जताया कि तीन नवंबर को दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी को जीत मिलेगी।

भाजपा में शनिवार को शामिल होने वाले नेताओं में डॉ.सीएम राजेश गौड़ा भी शामिल है जिनके, पार्टी में सीरा के संभावित उम्मीदार होने की चर्चा चल रही है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक के तुमकुर जिले की सीरा विधानसभा सीट और बेंगलुरु शहर के राजराजेश्वरी नगर सीट पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है जबकि 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। यह उपचुनाव सीरा के जद (एस) विधायक बी सत्यनारायण के पिछले महीने निधन होने और राजराजेश्वरी नगर के कांग्रेस विधायक एन मुनीरत्न को दलबदल कानून के तहत पिछले साल अयोग्य ठहराए जाने की वजह से कराए जा रहे हैं। सीरा सीट पर कांग्रेस और जद(एस) पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी है और भाजपा ने इस सीट पर कभी जीत दर्ज नहीं की है। 

Web Title: Bihar and Karnataka Legislative Councils BJP releases first list of candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे