बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने की लालू यादव को दूसरे अंबेडकर की उपाधि देने की मांग

By एस पी सिन्हा | Published: November 9, 2023 08:21 PM2023-11-09T20:21:21+5:302023-11-09T20:23:23+5:30

विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्वसम्मिति से पास होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बारी-बारी से सभी को बोलने का समय दिया। उसी दौरान कुमार सर्वजीत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज मुझे इतनी ख़ुशी हो रही है की मेरे पास नीतीश-तेजस्वी जी के लिए तारीफ के शब्द नहीं है

Bihar Agriculture Minister Kumar Sarvjit demanded to give Lalu Yadav the title of second Ambedkar | बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने की लालू यादव को दूसरे अंबेडकर की उपाधि देने की मांग

बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने की लालू यादव को दूसरे अंबेडकर की उपाधि देने की मांग

Highlightsबिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने आज लालू यादव को दूसरे अंबेडकर की उपाधि देने की मांग कर दीसदन में कुमार सर्वजीत ने कहा कि मेरे पास नीतीश-तेजस्वी जी के लिए तारीफ के शब्द नहीं हैउन्होंने कहा, हम इस सदन से निवेदन करते हैं की लालू जी को दूसरा अंबेडकर की उपाधि दी जाए

पटना: बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने आज लालू यादव को दूसरे अंबेडकर की उपाधि देने की मांग कर दी। दरअसल, विधानसभा में आरक्षण विधेयक सर्वसम्मिति से पास होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बारी-बारी से सभी को बोलने का समय दिया। उसी दौरान कुमार सर्वजीत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज मुझे इतनी ख़ुशी हो रही है की मेरे पास नीतीश-तेजस्वी जी के लिए तारीफ के शब्द नहीं है। 

उन्होंने कहा कि जब मैं स्कूल में पढ़ा करता था तो उस समय लालू जी का अखबार में एक बयान पढ़ा था। उस अखबार में लिखा था कि इस दुनिया में कोई ऐसा माई का लाल पैदा नहीं लिया है जो दलित समाज के आरक्षण से छेड़छाड़ कर सके। आज एक भी इंसान ऐसा नहीं है जो इसको लेकर कुछ बोले। ये इतनी बड़ी शक्ति किसने दिया। हम इस सदन से निवेदन करते हैं की लालू जी को दूसरा अंबेडकर की उपाधि दी जाए। 

बता दें कि विधान सभा में गुरुवार को सर्व सम्मति से आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पास हो गया। विधानसभा में आरक्षण विधेयक को संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने किया पेश किया। जिसके तहत आरक्षण के मौजूदा 50 प्रतिशत को बढ़ाकर अब 65 प्रतिशत कर दिया गया है। विधेयक को सत्ताधारी गठबंधन जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ ही विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया।

Web Title: Bihar Agriculture Minister Kumar Sarvjit demanded to give Lalu Yadav the title of second Ambedkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे