बिहार: पत्नी से परेशान शख्स ने 40 रुपये में खरीदा बकरी का खून,  फिर रची खुद की हत्या की साजिश, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: January 3, 2021 01:37 PM2021-01-03T13:37:25+5:302021-01-03T19:06:10+5:30

अपनी हत्या की साजिश रचने वाले 37 साल के प्रदीप कुमार राम को यूपी में गाजीपुर जिले से बरामद किया गया और शुक्रवार को उसे उसके घर लाया गया। 

Bihar: A person upset with his wife bought goat blood for Rs 40, then conspired to kill himself, know the whole matter | बिहार: पत्नी से परेशान शख्स ने 40 रुपये में खरीदा बकरी का खून,  फिर रची खुद की हत्या की साजिश, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशख्स ने कहा कि उसने एक मीट शॉप से 40 रुपये में बकरी का खून खरीदा और अपने बिस्तर पर इसे गिरा दिया।शख्स ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि घरवालों को लगे कि उसकी हत्या कर दी गई है।

पटना: बिहार के कैमूर जिला से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी ही हत्या की साजिश रच दी। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, यह मामला कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस थाने का है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सूचना मिलते ही उसने महज कुछ घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी पति को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 37 साल के प्रदीप कुमार राम को यूपी में गाजीपुर जिले से बरामद किया गया और शुक्रवार को उसे उसके घर लाया गया। 

शख्स ने कहा कि उसने एक मीट शॉप से 40 रुपये में बकरी का खून खरीदा था-

पुलिस को पूछताछ के दौरान प्रदीप ने बताया कि आखिर उसने पूरी साजिश कैसे रची? शख्स ने कहा कि उसने एक मीट शॉप से 40 रुपये में बकरी का खून खरीदा और अपने बिस्तर पर इसे गिरा दिया। जिससे सभी को लगे कि उसकी हत्या कर दी गई है। साथ ही मृत शरीर नहीं मिलने पर लोगों को लगे कि उसके शव को कहीं और फेंक दिया गया है।

पुलिस ने इस तरह का कदम फिर नहीं उठाने को लेकर एक बॉन्ड पेपर भी भरवाया-

पुलिस ने इस मामले में प्रदीप के खिलाफ फर्जी हत्या की साजिश रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी। साथ ही इस तरह का कदम फिर नहीं उठाने को लेकर एक बॉन्ड पेपर भी उससे भरवाया गया है। पुलिस ने चेतावनी देते हुए शख्स को कहा कि आगे से यदि वह इस तरह का काम करता है, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

शख्स ने आरोप लगाया है कि पत्नी उन्हें वित्तीय मामलों को लेकर प्रताड़ित करती है-

पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए शख्स ने आरोप लगाया है कि पत्नी उन्हें वित्तीय और दूसरे मामलों को लेकर प्रताड़ित करती थी। जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही प्रदीप को घर भेज दिया। बता दें कि प्रदीप की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर है।

Web Title: Bihar: A person upset with his wife bought goat blood for Rs 40, then conspired to kill himself, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे