बिहारः झुग्गी में आग लगने से मुजफ्फरपुर में 4 बच्चियों की झुलस कर मौत; 7 की हालत गंभीर, प्रशासन द्वारा 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2023 12:28 PM2023-05-02T12:28:21+5:302023-05-02T12:36:53+5:30

हादसे में नरेश राम की चार बेटियों की मौत हो गई। सात अन्य लोग झुलस गए हैं और उन्हें जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bihar 4 girls burnt to death in Muzaffarpur due to fire in a slum condition of 7 is serious | बिहारः झुग्गी में आग लगने से मुजफ्फरपुर में 4 बच्चियों की झुलस कर मौत; 7 की हालत गंभीर, प्रशासन द्वारा 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान

तस्वीरः ANI

Highlightsचारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को एक एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु रेलवे स्टेशन के पास एक झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। बच्चियों की उम्र 3 से 12 साल के बीच थी।

बीती रात हुई इस हादसे पर मुसहरी के अंचल अधिकारी सुधांशु शेखर ने कहा कि ''घटना रामदयालु रेलवे स्टेशन के निकट स्थित झुग्गी में हुई। रात दस बज कर करीब 30 मिनट पर लगी आग तेजी से झुग्गी में फैल गई। दमकल अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई और उन्होंने दमकल वाहनों की मदद से कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया"।

उन्होंने कहा, "हादसे में नरेश राम की चार बेटियों की मौत हो गई। सात अन्य लोग झुलस गए हैं और उन्हें जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आग का सही कारण ज्ञात नहीं है और संबंधित अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।"

अधिकारी ने आगे कहा कि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को एक एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान सोनी (12), शिवानी (8), अमृता (5) और रीता (3) के रूप में हुई है जो नरेश राम की बेटियां हैं। 

Web Title: Bihar 4 girls burnt to death in Muzaffarpur due to fire in a slum condition of 7 is serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे