बिहार के बेतिया में भीड़ ने जमकर काटा बवाल, पुलिस की तीन गाड़ियां जलाई, एक पुलिसकर्मी की मौत, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: March 20, 2022 11:31 IST2022-03-20T11:23:24+5:302022-03-20T11:31:15+5:30

बिहार के बेतिया में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत की बात फैलने के बाद इलाके में जमकर बवाल हुआ। ग्रामिणों ने थाने को घेर लिया और तीन गाड़ियों में आग लगा दी। कई पुलिसकर्मियों को पीटा गया। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो गई।

Bihar 3 police vehicles torched by mob, one police personnel killed in Bettiah | बिहार के बेतिया में भीड़ ने जमकर काटा बवाल, पुलिस की तीन गाड़ियां जलाई, एक पुलिसकर्मी की मौत, जानें पूरा मामला

बिहार के बेतिया में बवाल (फोटो- एएनआई)

Highlightsबेतिया के बलथर पुलिस स्टेशन पर भीड़ ने शनिवार दोपहर बाद हमला कर दिया।पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत की बात फैलने के बाद भीड़ ने पुलिस पर किया हमला।पुलिस के अनुसार युवक की मौत हिरासत में मधुमक्खी के काटने से हुई।

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद हुए उपद्रव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं कम से कम 9 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में युवक की मौत की खबर के बाद ग्रामिणों ने बलथर पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया था। 

मृतक कॉन्सटेबल की पहचान राजमंगल राय के रूप में हुई है, जो पड़ोसी प्रसूत्तमपुर थाने से जुड़े था। एक अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को नरकटियागंज के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया।

चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने कांस्टेबल की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस की टीमें इलाके में डेरा डाले हुए हैं।'

'पुलिस स्टेशन में मधुमक्खी काटने से हुई थी युवक की मौत'

पूरी घटना को लेकर बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ियों को जला दिया। बेतिया एसपी के अनुसार एक शख्स के पुलिस हिरासत में ही एक मधुमक्खी के काटे जाने के बाद हुई मौते के बाद ये घटनाएं हुईं।


दरअसल शनिवार दोपहर को करीब 30 साल के स्थानीय ग्रामीण अमृत यादव के पुलिस हिरासत में मौत की खबर सामने आई। अमृत एक डीजे ग्रुप का हिस्सा था और बलथर थाना क्षेत्र के आर्यनगर का रहने वाला था।

अमृत की मौत की खबर फैलते ही लाठी और लोहे की छड़ों से लैस ग्रामीणों ने बलथर पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। कुछ ग्रामीणों के अनुसार होली के अवसर पर शनिवार की दोपहर आर्य नगर में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे। इसी बात पर पुलिस ने डीजे को जब्त करते हुए अमृत को हिरासत में लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी पिटाई की।

वहीं, नरकटियागंज के अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार के अनुसार पिटाई से युवक की मौत की बात अफवाह है। उन्होंने बताया कि थाना परिसर में मधुमक्खिी के काटे जाने से युवक की हालत चिंताजनक होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। 

Web Title: Bihar 3 police vehicles torched by mob, one police personnel killed in Bettiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे