बिहारः जमुई में 22 करोड़ टन सोने का भंडार, समस्तीपुर के 308 किमी और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में तेल भंडार, ओएनजीसी को सरकार ने दिया लाइसेंस

By एस पी सिन्हा | Published: June 7, 2022 05:57 PM2022-06-07T17:57:51+5:302022-06-07T17:58:53+5:30

भारत सरकार ने प्रस्ताव भेजा था. बक्‍सर में गंगा के बेसिन में करीब 52.13 वर्ग किलोमीटर तेल भंडार होने का अनुमान है. जबकि समस्‍तीपुर में तो यह 308.32 वर्ग किमी अनुमानित है.

Bihar 22 million tonnes gold reserves Jamui 308 km Samastipur and 52-13 sq area of ​​Buxar oil reserves government gave license to ONGC | बिहारः जमुई में 22 करोड़ टन सोने का भंडार, समस्तीपुर के 308 किमी और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में तेल भंडार, ओएनजीसी को सरकार ने दिया लाइसेंस

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) का यह अनुमान है कि बक्सर 52.13 किमी और समस्तीपुर में तेल के बड़े भंडार हो सकते हैं.

Highlightsबिहार के खान और भूतत्व विभाग से पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन (अन्वेषण) के लिए लाइसेंस का आवेदन दिया है.बिहार सरकार ने ओएनजीसी के आवेदन को मंजूरी दे दी है. बक्सर जिला प्रशासन को इस संदर्भ में एक पत्र आया है.

बिहारः बिहार के बक्सर और समस्तीपुर जिले में तेल के बडे भंडार होने का पता चला है. ओएनसीजी की मानें तो समस्तीपुर जिले के 308 किलोमीटर और बक्सर के 52.13 वर्ग क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने के संकेत मिल रहे हैं. इसके बाद बिहार सरकार ने पेट्रोलियम एक्‍सप्‍लोरेशन लाइसेंस दे दिया है.

भारत सरकार ने भी एक प्रस्ताव भेजा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्‍सर में गंगा के बेसिन में करीब 52.13 वर्ग किलोमीटर तेल भंडार होने का अनुमान है. जबकि समस्‍तीपुर में तो यह 308.32 वर्ग किमी अनुमानित है. ओएनजीसी ने बिहार के खान और भूतत्व विभाग से पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन (अन्वेषण) के लिए लाइसेंस का आवेदन दिया है.

बिहार सरकार ने ओएनजीसी के आवेदन को मंजूरी दे दी है. बक्सर जिला प्रशासन को इस संदर्भ में एक पत्र आया है. बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि इस आशय का पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है कि गंगा के बेसिन में पेट्रोलियम पदार्थ हो सकतें हैं. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) का यह अनुमान है कि बक्सर 52.13 किमी और समस्तीपुर में तेल के बड़े भंडार हो सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्दी ही ओएनजीसी के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण का कार्य किया जाएगा.

अब पहले चरण में भूकंप डेटा रिकार्ड‍िंग प्रणाली से 2 डी भूकंपिय सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके बाद गुरुत्‍वाकर्षण चुंबकीय और मैग्‍नेटो टेल्‍यूरिक सर्वेक्षण होगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्णिया और सीवान जिलों में भी तेल भंडार का अनुमान लगाया गया था. ओएनजीसी ने सीवान के रघुनाथपुर और बक्‍सर के सिमरी में भी सर्वे किया था.

वहां की मिट्टी जांच के लिए भेजी गई थी. इस संबंध में केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय का कहना है कि समस्‍तीपुर के गंगा बेसिन में पेट्रोलियम का पता लगाने की अनुमति बिहार सरकार ने ओएनजीसी को दे दी है. 308 वर्ग किमी क्षेत्र में आधुनिक तरीके से पेट्रोलियम की खोज की जाएगी. उन्‍होंने कहा कि पूरी उम्‍मीद है कि यहां तेल का विशाल भंडार जमीन में है.

अगर यहां सर्वेक्षण में तेल मिल जाता है तो समस्‍तीपुर ही नहीं पूरे बिहार की सूरत बदल जाएगी. यहां बता दें बिहार के जमुई जिले में देश की सबसे बडी खान मिलने की बात सामने आई है. भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट के अनुसार जमुई जिले में करीब 22 करोड़ टन सोने का भंडार है. यहां सोना निकालने के लिए बिहार सरकार की अनुमति का इंतजार है.

Web Title: Bihar 22 million tonnes gold reserves Jamui 308 km Samastipur and 52-13 sq area of ​​Buxar oil reserves government gave license to ONGC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे