बिहार: पांचवे चरण के 82 उम्मीदवारों में से 21 दागी, 14 पर चल रहे गंभीर आपराधिक मामले

By एस पी सिन्हा | Updated: May 2, 2019 07:09 IST2019-05-02T07:09:27+5:302019-05-02T07:09:27+5:30

इस चरण के चुनाव में 81 में से सबसे अमीर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अजय निषाद हैं. उनके पास कुल 29 करोड 88 लाख 67 हजार 484 रुपये की संपत्ति है.

Bihar: 21 out of 82 candidates of fifth phase, serious criminal cases running on 14 | बिहार: पांचवे चरण के 82 उम्मीदवारों में से 21 दागी, 14 पर चल रहे गंभीर आपराधिक मामले

बिहार: पांचवे चरण के 82 उम्मीदवारों में से 21 दागी, 14 पर चल रहे गंभीर आपराधिक मामले

बिहार में छह मई को पांचवें चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव में छह महिला सहित 82 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन 82 उम्मीदवारों में से 21 दागी हैं, जबकि 24 करोडपति हैं. वहीं, 14 पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. हालांकि पिछले चरण के मुकाबले इस चरण में कम आपराधिक चरित्र के लोग हैं. इनमें बसपा ने 25 प्रतिशत, राजद 100 प्रतिशत और भाजपा ने 67 प्रतिशत ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं.  

वहीं, इस चरण के चुनाव में 81 में से सबसे अमीर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अजय निषाद हैं. उनके पास कुल 29 करोड 88 लाख 67 हजार 484 रुपये की संपत्ति है. दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार सारण लोकसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार चंद्रिका राय हैं. उनके पास 9 करोड 69 लाख 44 हजार 980 रुपये की संपत्ति है. वहीं, तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से बज्जिका अंचल विकास पार्टी के देवेंद्र राकेश हैं. उनके पास कुल 9 करोड 67 लाख 15 हजार रुपये की संपत्ति है. जबकि सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में सीतामढी से भारतीय मित्र पार्टी के रवींद्र कुमार चंद्र उर्फ डॉ राजा बाबू हैं. उनके पास कुल 5200 रुपये की संपत्ति है. उनके बाद मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से जनता पार्टी के नंदन कुमार हैं. उनके पास 5809 रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं सारण लोकसभा क्षेत्र से भारतीय इंसान पार्टी के जुनैद खान के पास कुल 6336 रुपये की संपत्ति है.

वहीण, 81 में से 31 उम्मीदवार पांचवीं से बारहवीं पास हैं, जबकि 17 ग्रेजुएट, नौ ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 13 पोस्ट ग्रेजुएट और चार डॉक्टरेट हैं. यह आंकडे 81 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के आधार पर बिहार इलेक्शन वाच और एडीआर ने तैयार किया है. वहीं, मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे का शपथ पत्र अस्पष्ट होने से उसका विश्लेषण नहीं हो सका है.

Web Title: Bihar: 21 out of 82 candidates of fifth phase, serious criminal cases running on 14