बिहारः सिवान में जहरीली शराब मामले में 16 हिरासत में लिए गए, अब तक 5 लोगों की हो चुकी है मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2023 08:48 AM2023-01-24T08:48:16+5:302023-01-24T08:49:08+5:30

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक,पेट में दर्द, जी मिचलाने और चक्कर आने की शिकायत के बाद रविवार शाम करीब सात बजे 10 लोगों को सीवान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bihar 16 detained in Siwan spurious liquor case 5 people have died so far | बिहारः सिवान में जहरीली शराब मामले में 16 हिरासत में लिए गए, अब तक 5 लोगों की हो चुकी है मौत

बिहारः सिवान में जहरीली शराब मामले में 16 हिरासत में लिए गए, अब तक 5 लोगों की हो चुकी है मौत

Highlightsसिवान जिले के एसपी एस.के. सिन्हा ने बताया कि इसमें 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 6 लोगों का इलाज चल रहा है।पिछले साल दिसंबर महीने में सारण जिले में जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर करीब 50 लोगों की जान चली गई थी।

पटनाः बिहार में सीवान जिले के भोपतपुर अनुमंडल में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में पुलिस ने अबतक 16 लोगों को हिरासत में लिया है। सिवान जिले के एसपी एस.के. सिन्हा ने बताया कि इसमें 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 6 लोगों का इलाज चल रहा है। बकौल सिन्हा,  हमने 16 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है।

जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक,पेट में दर्द, जी मिचलाने और चक्कर आने की शिकायत के बाद रविवार शाम करीब सात बजे 10 लोगों को सीवान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बयान में कहा गया, ‘‘अस्पताल के चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाते समय दो और लोगों की मौत हो गई। सात अन्य लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं।’’ स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमार पड़े सात लोगों में कई की हालत गंभीर है। इस बीच सिवान के एसपी ने बताया कि 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

धिकारियों के मुताबिक, ''सुरक्षाकर्मियों की एक टीम को इलाके में तैनात कर दिया गया है। संबंधित थाना ने एक मामला दर्ज किया है और विषय की जांच की जा रही है। मामले में अब तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में सारण जिले में जहरीली शराब पीने से कथित तौर पर करीब 50 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद बिहार विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोप लगाये जाते देखने को मिला था। विपक्षी नेताओं ने जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार किया था। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया था कि सारण में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Web Title: Bihar 16 detained in Siwan spurious liquor case 5 people have died so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे