भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी पर कहा, "भाजपा डर दिखाकर चुनाव लड़ना चाहती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 11, 2022 14:28 IST2022-10-11T14:10:53+5:302022-10-11T14:28:52+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी की छापेमारी पर कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में सक्रिय कर रही है।

Bhupesh Baghel said on ED raid, "BJP wants to fight elections by showing fear of ED and IT" | भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी पर कहा, "भाजपा डर दिखाकर चुनाव लड़ना चाहती है"

फाइल फोटो

Highlightsभूपेश बघेल ने ईडी और आईटी के छापेमारी पर कहा कि यह भाजपा की व्यूह रचना हैईडी और आईटी केंद्र की साजिश है क्योंकि वो सीधे चुनाव नहीं लड़ सकते हैं ईडी ने आज तड़के दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की है

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स (आईटी) के छापेमारी पर रोष जाहिर करते हुए इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है। केंद्रीय एजेंसी ईडी और आईटी द्वारा आज तड़के दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और महासमुंद सहित कई अन्य जगहों पर मारी गई सघन छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में सक्रिय कर रही है। यह केंद्र की साजिश है, राज्य को परेशान करने की व्यूह रचना है लेकिन राज्य सरकार को इस तरह के हथकंडे से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में पत्रकारों को बातचीत करते हुए कहा, "भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है। इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये फिर आएंगे। ये आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी। डराने धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है।"

छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर जो अफसर रहे। उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया भी शामिल हैं, जिन पर दुर्ग में छापेमारी की गई। सौम्या चौरसिया के अलावा रायगढ़ में भी जिला कलेक्टर रानू साहू, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर, कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के अलावा माइनिंग हेड जेपी मौर्य के रायपुर स्थित आवास पर छापेमारी की गई।

वहीं इनके साथ रायगढ़ के रहने वाले नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के भी ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है। खबरों के मुताबिक कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया के आवास से ईडी को लगभग 200 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला है। 

Web Title: Bhupesh Baghel said on ED raid, "BJP wants to fight elections by showing fear of ED and IT"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे