दिग्विजय सिंह चौटाला का आरोप, भूपेंद्र हुड्डा ने षड्यंत्र रचकर मेरे पिता व दादा को भेजा जेल

By भाषा | Published: April 25, 2019 04:45 AM2019-04-25T04:45:05+5:302019-04-25T04:45:05+5:30

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला सफीदों हल्के के दो दर्जनों गांव का दौरा करते हुऐ कहा कि नौकरियां देना यदि गुनाह है तो यह गुनाह हम बार बार करेंगे।

Bhupendra Hooda sent conspiracy to jail, sent to my father and grandfather: Digvijay Singh Chautala | दिग्विजय सिंह चौटाला का आरोप, भूपेंद्र हुड्डा ने षड्यंत्र रचकर मेरे पिता व दादा को भेजा जेल

बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने पढ़ी लिखी पोस्ट ग्रेजुएट बेटियों को ही चपड़ासी की नौकरी करने पर मजबूर कर दिया यह जुमलों की सरकार है। 

Highlightsपिछले पांच साल में सांसद रमेश कौशिक को देखा हो तो बताने का काम करे।रिकार्ड बता रहा है कि कौशिक ने सांसद कोष का पैसा खर्च करने का कष्ट भी नहीं किया।

जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने बुधवार को कहा कि युवाओं को नौकरी देकर मेरे दादा और पिता ने कोई अपराध नहीं किया था, लेकिन सता के भूखे भूपेंद्र हुड्डा और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बड़ा षडयंत्र रचकर उन्हें जेल में डलवा दिया।

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला सफीदों हल्के के दो दर्जनों गांव का दौरा करते हुऐ कहा कि नौकरियां देना यदि गुनाह है तो यह गुनाह हम बार बार करेंगे।

युवाओं को नौकरी देकर मेरे दादा (ओम प्रकाश चौटाला) और पिता (अजय चौटाला) ने कोई अपराध नहीं किया था, लेकिन सता के भूखे (कांग्रेस नेता) भूपेंद्र हुड्डा और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बड़ा षडयंत्र रचकर उन्हें जेल में डलवा दिया। अब आप ही मेरे दादा और ताऊ हैं आप सब न्याय करे।

उन्होंने भाजपा सांसद पर कटाक्ष किया कि यदि किसी ने पिछले पांच साल में सांसद रमेश कौशिक को देखा हो तो बताने का काम करे। रिकार्ड बता रहा है कि कौशिक ने सांसद कोष का पैसा खर्च करने का कष्ट भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार ने पढ़ी लिखी पोस्ट ग्रेजुएट बेटियों को ही चपड़ासी की नौकरी करने पर मजबूर कर दिया यह जुमलों की सरकार है। 

Web Title: Bhupendra Hooda sent conspiracy to jail, sent to my father and grandfather: Digvijay Singh Chautala