भिवानी में युवक की डंडों से पीट-पीट कर हत्या, शव बरामद

By भाषा | Updated: May 26, 2021 22:47 IST2021-05-26T22:47:30+5:302021-05-26T22:47:30+5:30

Bhiwani's youth beaten to death with sticks, dead body recovered | भिवानी में युवक की डंडों से पीट-पीट कर हत्या, शव बरामद

भिवानी में युवक की डंडों से पीट-पीट कर हत्या, शव बरामद

भिवानी, 26 मई हरियाणा के भिवानी जिले के गांव पालुवास में एक युवक का शव एक खाली पड़े भुखंड से बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान लक्ष्मण (23) के रूप में की गयी है ।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अग्रज राम सिंह ने कथित रूप से डंडों से पीट-पीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है हालांकि, अब तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।

उधर प्रदेश के सोनीपत जिले के गांव खानपुर कलां में रहने वाले डा. महेश दाधीच की आर.टी.-पी.सी.आर. जांच की रिपोर्ट आने में पांच दिन का समय लग गया और इस देरी से जहां उनके साथ उनकी पत्नी, बेटा और बेटी भी कोरोना संक्रमित हो गए, वहीं आश्चर्यजनक रूप से परिवार के चारों सदस्यों में कोरोना के लक्षण भी अलग-अलग मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhiwani's youth beaten to death with sticks, dead body recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे